in ,

खेलो अयोध्या के तहत होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग करने के लिये अब तक कुल 12321 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

15 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी 22 तक चलेंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं

अयोध्या। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार द्वारा खेलो अयोध्या के आयोजन के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, युवा कल्याण अधिकारी , प्रादेशिक विकास दल प्रदीप कुमार तथा पंचायत राज अधिकारी एसपी सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत संयुक्त रूप से जनपद में पहली बार न्याय पंचायत, विकास खण्ड व जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन की वृहद योजना बनाई है। उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिये खिलाड़ियों के लिये खेलोअयोध्याडॉटइन पर आनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गयी है। जनपद में न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग करने के लिये अब तक कुल 12321 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, न्याय पंचायत स्तर पर खेल-कूल की प्रतियोगितायें 15 फरवरी 2019 से शुरू होकर 22 फरवरी 2019 तक चलेंगी। खिलाड़ियों के सुविधा के लिए उक्त वेबसाइट पर खेल मैदानों की सूची एवं प्रतियोगिताओं की प्रस्तावित तिथियां भी प्रदर्शित की जा रही हैं। न्याय पंचायत पर विजयी खिलाड़ियो के लिए कबड्डी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा स्थलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया जायेगा। इसी के साथ-साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सान्त्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा। न्याय पंचायत स्तर पर कबड्डी तथा एथलेटिक्स, विकास खण्ड स्तर पर कबड्डी, एथेलेटिक्स, वॉलीवाल तथा जनपद स्तर पर एथेलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीवाल एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
इन प्रतियोगिताआें में जनपद के 130 न्याय पंचायतों के अन्तर्गत आने वाले 1035 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ी के प्रतिभाग करेंगे। न्याय पंचायत स्तर से विजयी खिलाड़ी विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे तथा विकास खण्डों से विजयी खिलाड़ी जनपद स्तर पर भीमराव अम्बेडकरनगर अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, डाभासेमर में प्रतिभाग कराया जायेगा और अधिक जानकारी के लिये खिलाड़ी युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है। मुख्य विकास अधिकारी तथा युवा कल्याण अधिकारी ने जनपद के खिलाड़ियो के अनुरोध की है कि जिन खिलाड़ियों के अपना पंजीकरण कराया है वे सभी शत् प्रतिशत खेलों में प्रतिभाग करें।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

योगी सरकार को बर्खास्त करने के लिए सौंपा ज्ञापन

आंदोलन के लिए लामबंद हुए बीएसएनएल कर्मचारी