-चहुँमुखी विकास के लिए बच्चों को करायी गई खेल गतिविधियां
अयोध्या। जेबी बाल सदन के प्रांगण में नर्सरी से कक्षा यू केजी तक के बच्चों के खेल दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की रचनात्मक व मनोरंजनात्मक दौड़ कराई गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ एल केजी के नन्हें मुन्ने बच्चों के गीत के साथ लयबद्ध शारीरिक व्यायाम की प्रस्तुति मनमोहक रही! नर्सरी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चे सजे सवरे शारीरिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए मंजिल तक पहुंचने के लिए उत्साहित दिखे। होप विथ कोन, पासिंग दा बॉल, मंकी रेस आदि रचनात्मक दौड़ में तरह-तरह की खेल सामग्री के साथ संपन्न हुआ मंकी रेस,लालू पीलू इन एक्शन,हंगरी कैटरपिलर बच्चे मनोहरी लगे. बच्चों के कौशल को देखकर अभिभावक मंत्र मुग्ध हुए। तालियों की गड़गड़ाहट बच्चों का उत्साह वर्धन करती रही।
जेबी बाल सदन प्रधानाचार्य रश्मि ने विद्यालय आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बताया विद्यालय व बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु नित्य कार्यक्रमों व गतिविधियों की खोज की जाती है। बच्चों के भीतर नैतिकता, संवेदनशीलता व पर्यावरण जागरूकता जगाने हेतु कार्य किये जा रहे हैं
साथ ही साथ शैक्षिक स्तर पर विकास हेतु पढ़ने, लिखने व सुनने के कौशल में वृद्धि हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में डायरेक्टर मंजुला झुनझुनवाला, पीऐसी मेंबर्स सोसाइटी मेंबर्स, विभिन अतिथि अभिभावक गण एवं कई गेस्ट भी उपस्थित रहे। बच्चों में सहयोग, संतुलन, एकाग्रता व जिम्मेदारी के साथ भरपूर उत्साह ने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया। अभिभावक बड़ी तल्लीनता के साथ अपने पाल्य के करतबों को कैमरे में कैद करते दिखे।