महिला वर्ग के रस्साकशी खेल में योगा विभाग विजयी रहा
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 24 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर द्वारा प्रशासनिक भवन के मैदान में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय भारतीय हॉकी खिलाड़ी दानिश मुज्तबा (ओलंपियन) एवं विशिष्ट अतिथि आनंद किशोर पांडे और विश्वविद्यालय क्रीड़ा अध्यक्ष प्रो0 एम0पी0 सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने की।
खेल प्रतियोगिता में परिसर के विभिन्न विभागों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में महिला पुरुष वर्ग के मैच खेले गए जिसमे महिला वर्ग के रस्साकशी खेल में योगा विभाग विजयी रहा। जबकि दूसरे स्थान पर शारीरिक शिक्षा संस्थान रहा। अभी अन्य वर्गों में खो-खो, रस्साकशी ,टेबल टेनिस, बैडमिंटन तथा शतरंज महिला पुरुष वर्ग के खेल जारी है।
प्र्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं बैज लगाकर किया गया। उसके उपरांत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। छात्राओं द्वारा कुलगीत की प्रस्तुति की गई। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खेलों में अनुशासन को सबसे महत्वपूर्ण बताया। बिना अनुशासन के कोई भी खिलाड़ी नही बन सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का आधार है और एक अच्छा खिलाड़ी जीवन को बेहतर ढंग से जीता है क्योकि मेहनत और लगन से वह हर परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेता है। स्वागत भाषण प्रो0 एम0 पी0 सिंह, क्रीड़ा अध्यक्ष द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ अर्जुन सिंह द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका डॉ त्रिलोकी यादव, श्री देवेन्द्र वर्मा और श्री अरविंद यादव ने निभाई।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि शेष मैच कल भी खेले जाएंगे और उसके बाद सभी विजेता उपविजेता और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को कुलपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, कुलानुशासक प्रा0े आर एन राय, प्रो एस एस मिश्रा, डॉ शैलेन्द्र वर्मा, प्रो आर के सिंह, डॉ अनिल मिश्र, डॉ कपिल राणा,डॉ बृजेश यादव,डॉ अनुराग पांडेय, डॉ संघर्ष सिंह, डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, मोहिनी पांडे, आनंद मौर्य तथा खिलाड़ी, छात्र छात्राएं एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
4 Comments