रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर व्यपारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रेलवे क्रॉसिंग संख्या 143 बी गेट को 6 माह के लिए किया गया है बंद

रुदौली। रेल विभाग के अधिकारियो की मनमानी के चलते रुदौली भेलसर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 143 बी गेट को 6 माह के लिए बंद कर दिए जाने की वजह से रुदौली भेलसर मार्ग को छह माह के लिए बंद कर दिए जाने पर व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष हाजी अमानत अली ने अपने दर्जनो पदाधिकारियो के साथ रेल मंत्री भारत सरकार नईदिल्ली को उपजिलाधिकारी रुदौली के माध्यम से ज्ञापन दिया। जिसमें लिखा है कि रुदौली नगर व क्षेत्र वासियों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए शासन पहल करे। भेलसर रुदौली मार्ग क्षेत्र की लाइफ लाइन है इस मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय तहसील उपनिबन्धक कार्यालय विद्युत कार्यालय दर्जनो स्कूल डिग्री कालेज तीन बैंक सिंचाई विभाग का कार्यालय धान गेहूं क्रय केंद्र नहर विभाग कांटा बाट माप कार्यालय भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय रुदौली रेलवे स्टेशन व नवीन सब्जी मंडी जाने का मुख्य रास्ता है यही मार्ग नेशनल हाइवे को जोड़ता है जहाँ से व्यापारी व आम जनमानस अपने कार्यों के लिए जिला मुख्यालय राजधानी सहित देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्से में जाते हैं इस मार्ग के पूरी तरह से बंद हो जाने से व्यापारी छात्र छात्राएं मरीज़ व किसान के साथ साथ आम जनता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हाजीअमानत अली ने ज्ञापन मे यह भी लिखा है कि इसी मार्ग से दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन को जाती है आगामी माह मे आने वाले नवरात्रि दशहरा दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार प्रभावित होगें। रुदौली को जोड़ने वाली तमाम रोडे नहर से कुढ़ा सादात व पॉवर ग्रिड से रुदौली आने वाली रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है इन रोडों का डामरीकरण कर के दुरुस्त किया जाए। मुख्य मार्ग को खोला जाय साथ ही साथ सर्विस मार्ग का निर्माण कराया जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रतियां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ सांसद लल्लू सिंह विधायक रामचंद्र यादव डीआर एम रेल विभाग लखनऊ के पास भी भेजी गयी है। ज्ञापन मे हस्ताक्षर करने वालो मे प्रमुख रूप से हाजीअमानत अली पूर्व ब्लाक प्रमुख मुनव्वर अली मोहम्मद अतीक खान रविप्रकाश लोहिया हनीफ अंसारी जमालअहमद यशबंसल राम प्रकाश गुप्ता हाजीतनवीर प्रेम प्रकाश गुप्ता सभासद मो सलीम शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya