खेलों से बच्चों में विकसित होती है स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धा : डा. निर्मल खत्री
अयोध्या। आवासीय देवा पब्लिक स्कूल व देवा इण्टर कालेज में गुरूवार को तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ हुआ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री, व थानाध्यक्ष पूरा कलन्दर, मार्कण्डेय सिंह, सबइंस्पेक्टर थाना पूरा कलन्दर राजकुमार यादव, विश्वेश नाथ मिश्र, महेश पाण्डेय, हरिओम दूबे, विद्यालय प्रबन्धक सहदेव उपाध्याय ने माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन व माल्यार्पण किया तथा मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर तथा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य नमिता मिश्रा ने पुष्प गुच्छा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रमों की श्रृखला में सर्वप्रथम कक्षा आठ ‘बी‘ की पारूल तिवारी तथा समीक्षा यादव ने ‘‘मां सरस्वती शारदेत्रत्र ‘‘ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर माँ का वन्दन किया। तत्पश्चात कक्षा ग्यारह ‘बी‘ की हेमू तिवारी, नेहा मिश्रा, सोनाली पाण्डेय, आँचल चौहान व दिव्या पाण्डेय ने स्वागत गीत ‘‘हम तुम्हारी राह में बैठै रहे..गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कक्षा सात ‘ए‘ की रूचि, कनक, तनु, साक्षी, गरिमा, महिमा, श्रेया, तान्या, वैष्णवी व पलक ने ‘‘सुस्वागतम् सुस्वागतम गीत पर मोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। ईशा वन्दना ‘‘देवा श्री गणेशा…….‘‘ पर मनभावन नृत्य प्रस्तुत कर कक्षा साम तथा पांच ‘बी‘ की छात्राओं ने अद्भुत छटा बिखेरी। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा शुभकामनाएं दी। पहले दिन के खेल में कक्षा 12 ‘ए‘ व 12 ‘सी‘ के छात्रों के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया। कक्षा 12 ‘ए‘ की देवा दबंग टीम व कक्षा 12‘सी‘ की देवा पायराइट्स टीम के बीच निर्धारित 12 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें पहली बॉल अतिथि राजकुमार यादव जी ने डाल कर दोनों टीमों का उत्साह वर्द्धन किया। टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए देवा दबंग की टीम दस ओवर में 45 रन बनाकर ऑल आउट हुई। दूसरी टीम ने भी निर्धारित ओवर में 45 रन बनाकर मैच टाई कर दिया। सुपर ओवर द्वारा देवा पायराइट्स 12 ‘सी‘ वर्ग टीम विजयी रही पहले दिन के खेल समापन पर विद्यालय प्रबन्धक ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समय-समय पर विद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। आजकल का मौसम खेलों के लिए अति अनुकूल हैं इसलिए आज से देवा विद्यालय में तीन दिवसीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खेलों द्वारा बच्चों में स्वास्थ प्रतिस्पर्द्धा का विकास होता है व खेल-खेल में सीखना पढ़ाई की सर्वोत्तम विधि मानी जाती है। अतः समय-समय पर ऐसे आयोजन शिक्षा को रूचिकर बनाने में भी सहायक होते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन समीर पाठक के नेतृत्व में मदन पाण्डे, घनश्याम यादव व सुनील जायसवाल द्वारा किया गया है। कोऑर्डीनेटर पूर्णिमा पाण्डेय, सहित सुनीता यादव, निशा गुप्ता, उमा तिवारी, सुमन दूबे व अनु पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।