-अयोध्या धाम से 8 शहरों चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, दिल्ली, मुम्बई व बैंग्लौर को जोड़ने वाली हवाई सेवाओं को सीएम ने वर्चुअल दिखाई हरी झंडी
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम पर स्पाइसजेट की पहली उड़ान के प्रथम पाली को बोर्डिंग पास प्रदान तथा द्वीप प्रज्जवलित कर उड़ान का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से स्पाइजेट द्वारा अयोध्या धाम से 8 शहरों (चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, दिल्ली, मुम्बई तथा बैंग्लौर) को जोड़ने वाली हवाई सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मंत्री नागरिक उड्डयन भारत सरकार भी सम्मिलित रहे। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायरेक्टर महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम व स्पाइसजेट के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।