सोहावल। सोमवार को देर रात गोण्डा से लखनऊ जाते समय जिस पुल को अखिलेश यादव ने बनवाया था।उस ढेमवा पुल पर कड़कड़ाती ठंड में रात 8:00 बजे तात्कालिक सूचना पर सैकड़ो साथियों के साथ सपा सुप्रीमो, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत किया गया।स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित कर सभी कार्यकर्ता साथियों का मनोबल बढ़ाया और जोरदार स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप मंगलसी प्रधान-राम जियावन यादव,राजेश प्रताप सिंह, बी.डी.सी.-भानु यादव, गिरिजा वर्मा, लखौरी प्रधान-सोनू सिंह, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह बाबा, प्रधान- सहदेव यादव, बाबा राम दीन यादव, रवि वर्मा, दीपक सिंह, अरशद आलम मोनू, विकास वर्मा, बंटी खान, रुबील खान, राशिद खान, मोहम्मद अहमद बबलू, गुल्लूर खान, प्रधान जगनपुर वकार अहमद, नंद भवन यादव, रिंकू रावत,अवधेश रावत, जिलाजीत यादव, पवन यादव, मंगल यादव, मोहम्मद मोदी, मोहम्मद आलम, मोहम्मद सलमान, सुफियान, प्रियंक पांडेय, सुल्तान खान, झनमन सिंह, शत्रोहन यादव, संतोष यादव, संजय यादव, शेखर सिंह, मोहम्मद तारिक , रमज़ान, भुस्से यादव, तनवीर अहमद, रंजीत यादव, रामनाथ यादव, मनोज निषाद, सुनील मौर्य, गोल्डी सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह रानू सिंह,सुभम,शिवम,उत्तम कनोजिया,डिम्पल पाण्डेय,सचिन सिंह सहित बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad sohawal ढेमवा पुल पर सपाइयों ने किया पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …