आधार कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया को करें तेज : एम.पी. अग्रवाल

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

– आधार नामांकन की प्रगति को लेकर मण्डलायुक्त ने की बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में आधार नामांकन की प्रगति एवं आ रही परेशानियो के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में लेफटिनेन्ट कर्नल (डा0 प्रवीण कुमार सिंह) सहायक महानिदेशक, भारतीय विशिष्ट पहचान प्रधिकरण अथारिटी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, सहायक प्रबन्धक, यूआईडीएआई, संयुक्त विकास आयुक्त, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अयोध्या मण्डल, अयोध्या के तथा मण्डल में आधार से सम्बन्धित जनपदो के नोडल अधिकारियो के रूप में अपर जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियो की उपस्थित में बैठक की गयी।

मण्डलायुक्त ने बताया कि उ0प्र0 में जारी आधार कार्ड का प्रतिशत 92 है जबकि मण्डल में जारी आधार कार्ड का प्रतिशत 92.8 है। उन्होंने आगे बताया कि 0-5 आयु वर्ग के बच्चो का आधार नामांकन का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में 12.00 प्रतिशत है जबकि मण्डल का 11.2 प्रतिशत जिसको बढ़ाने हेतु सभी जनपदो के नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजरो एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आधार की ओरियन्टेशन ट्रेनिग दिनांक 05 जुलाई 2021 से कराने हेतु यू0आईडीएआई एवं आईसीडीएस के बीच समन्वय स्थापित कर शीघ्र प्रशिक्षण सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि 0-5 आयुवर्ग के साथ-साथ शेष समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियो के आधार नामांकन की समीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारीगण अपने-अपने जनपदो में सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) की समीक्षा बैठक कर प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करायें। आधार नामांकन अपडेशन हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक लेने की शिकायतें क्षेत्र से आती है, आधार केन्द्र पर रेट लिस्ट को डिस्प्ले किये जाने के निर्देश दिये गये।

इसे भी पढ़े  किशोरावास्था में शुरु होती है दो तिहाई तम्बाकू की लत : डॉ. आलोक मनदर्शन

मण्डलायुक्त द्वारा समस्त मण्डल रजिस्टारों/एजेसिंयो को शीघ्रातिशीघ्र अक्रियाशील आधार किट्स को क्रियाशील कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में ई-ड्रिस्ट्रिक मैंनेजर (सीएससी) जाहिददुल्लाह से आधार संबंधी प्रगति की जानकारी मांगे जाने पर संतोष जनक उत्तर न दे पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि आधार कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया को तेज किया जाये तथा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाये।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya