प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद सृजित किये जाने की मांग
फैजाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी नवीन पद सृजन नीति के विरोध में प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद सृजित किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसो. फैजाबाद अपने सभी शिक्षकों के साथ जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति के नेतृतव में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। जिला महामंत्री दिनेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी को भी ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी के सीयूजी नम्बर पर मैसेज कर उपस्थित पंजिका पर आकस्मिक अवकाश अंकित करने पर भी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा अनुपस्थित मानने पर विरोध दर्ज कराया। एसोसिशन ने यह भी मांग किया कि यदि अवकाश लेने की वर्तमान व्यवस्था पर संदेह हो तो कोई मोबाइल नम्बर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करा दिया जाय, जिसपर शिक्षक मैसेज कर आकस्मिक अवकाश दर्ज करा सकें। जिला कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांत्रण की सूची 25 अगस्त तक जारी करने की मांग की गयी, अन्यथा की स्थिति में एसोएिशन धरना, प्रदर्शन को बाध्य होगा। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, संतोष वर्मा, अनुराग प्रजापति, संजय पाण्डेय, नन्द कुमार यादव, कृपा शंकर वर्मा, अशोक वर्मा, जिलाजीत वर्मा, शिव कुमार यादव, हरीश दूबे, महेश, एहतेशाम, हैदर, अभिषेक राजपाल, श्याम लाल, तरूण चैधरी, रमेश दीपक, कृष्ण कुमार सिंह, चन्द्रशेखर मौर्य सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।