सुरक्षित समाज की मंशा जाहिर की, वहीं कोतवाल प्रभारी सुरेश पांडे ने भयमुक्त समाज के लिए आश्वस्त किया
गोसाईगंज-फैजाबाद। जिस वर्दी को देखकर अपराधियों को कपकपी सवार होती है, उनकी मजबूत कलाइयों में शनिवार को होली मिशन स्कूल से आयी नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने राखी बांधी तो उनकी आंखें डबडबा र्गइं। गोसाईगंज होली मिशन के नन्हे-मुन्ने एक दर्जन से अधिक बालिकाओं ने पहली बार गोसाईगंज कोतवाली में जाकर विद्यालय के प्रंबधक संजय पाठक के नेतृत्व में पहुंचकर राखी बांधी। बालिकाओं ने वहां पर आये फरियादियों को भी राखी बांधी। बच्चों ने कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडेय के साथ-साथ सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधी तथा सुरक्षित समाज की मंशा जाहिर किया। वहीं कोतवाल सुरेश पांडे ने भयमुक्त समाज के लिए आश्वस्त किया बालिकाओं को अपना नंबर भी दिया। इस मौके पर होली मिशन स्कूल के निदेशक लारन डिसूजा प्रधानाचार्य अनुराधा पांडे सरिता श्रीवास्तव उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.