मेलार्थियों की सुरक्षा का रखा जायेगा विशेष ध्यान: अनुज कुमार झा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

चैत्र रामनवमी मेले को लेकर डीएम ने की तैयारी बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने तुलसी स्मारक भवन में चैत्र रामनवमी मेले से जुड़ी विभिन्न बुनियादी आवश्यकताओं पर गणमान्य नागरिकों के साथ समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मेले में बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये जिससे उन्हे मेेलें के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होने कहा कि जिला प्रषासन अयोध्या रामनवमी मेले के दौरान करायेगा भव्य व्यवस्था, सफाई पर होगी विषेष निगरानी, आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों का रखा जायेगा विषेष ध्यान। इसके साथ ही पानी, बिजली, साफ-सफाई व दवाई की चुस्त दुरूस्त व्यवस्था पूरे मेले के दौरान सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, घाटों पर स्नान हेतु जल की उपलब्धता, सड़को की मरम्मत, दरेशी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, खोया-पाया केन्द्र, कन्ट्रोल रूम आदि के सम्बन्ध में यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये तथा मेला अवधि के दौरान ट्रैफिक पुलिस, यातायात व सुरक्षा से सम्बन्धित विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि एआरएम रोडवेज द्वारा मेले के समय अतिरिक्त बसो की व्यवस्था, आस्थाई बस स्टैण्डों की व्यवस्था का कार्य करना हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन को अस्थाई विद्युतीकरण, ध्वनि विस्तारण यंत्र, बैरीकेटिंग जल-थल, वाॅच टावर/बैरियर, टेण्ट व्यवस्था, नाव व्यवस्था/गोताखोर, मोटर बोट व अन्य आवश्यक कार्य करने हैं। अधीक्षक रेलवे स्टेशन द्वारा स्पेशल ट्रेनो की व्यवस्था, रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन पर सफाई, पेयजल, प्रकाश, बैरियर आदि की व्यवस्था, मनकापुर फैजाबाद पैसेंजर/सरयू एक्सप्रेस में मेले के दौरान अतिरिक्त कोच तथा अतिरिक्त चक्कर लगवाना।
खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग को खाद्य पदार्थों की चेकिंग, गर्मी को देखते हुये जल निगम द्वारा हैण्डपम्पो की मरम्मत आदि, पानी के टैंकर द्वारा जलापूर्ति, सीवर के ढक्कनों की मरम्मत, नागेश्वरनाथ मंदिर के पास सीवर की सफाई एवं स्थाई व्यवस्था। पीडब्लूडी विभाग द्वारा मेला क्षेत्र की आवश्यकतानुसार मरम्मत व दरेशी का कार्य करना हैं।
जिलाधिकारी श्री झा ने कहा कि सरयू नहर खण्ड के घाटो को व्यवस्थित, लाइटो को ठीक कराने तथा टूटी सीढ़ियों की लैडिंग को जाली लगाकर बन्द कराना हैं। सिचाई विभाग को स्नान हेतु जल की उपलब्धता, राम की पैड़ी की सफाई आदि कार्य, नगर निगम साफ-सफाई, हैण्डपम्पो का संचालन, मेला क्षेत्र की सड़को की दरेशी एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति आदि कार्य, डीएफओ, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को मेला क्षेत्र से आवारा पशुओ को हटाने, विद्युत विभाग को अनवरत विद्युत आपूर्ति, मेले के दौरान जनपद को विद्युत कटौती से मुक्त रखने, ढीले/लटके तारो को कसवाने एवं मोबाइल ट्रांसफार्मर, सभी विद्युत पोलो की चेकिंग एवं पोल के पास पेड़ की डालियो की कटाई छटाई, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, स्वास्थ्य विभाग को सफाई कार्य, अस्थाई शौचालय/मूत्रालय का निर्माण, प्राथमिक उपचार केन्द्रो की स्थापना, प्रमुख स्थलो पर एम्बुलेंस व्यवस्था आदि सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित नागरिकों द्वारा उठाई गयी समस्याओं का निदान भी प्राथामिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये गये। एस0एस0पी0 जोगेेन्द्र कुमार ने कहा कि राम नवमी मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं पर्यटको की सुरक्षा व सुविधा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है प्रमुख मन्दिरो तथा स्नान घाटो पर विशेष बल तैनात किये जा रहे है, सी0सी0टी0वी0 कैमरो से भी निगरानी की जा रही है कहीं से कोई समस्या नही आनी पायेगी। घाटो पर जल पुलिस, गोताखारे व नावों से नदी में निगरानी होगी, जल बेरीकेटिंग कराई जायेगी।
नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी बेहतर तालमेल से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा व सफाई प्रदान करेगें। सभी शौचालयों तथा मूत्रालयों की निरन्तर साफ-सफाई हो और इन्हें 24 घण्टे चालू हालत में रखा जाये। ए0डी0एम0 सिटी वैभव शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 05 अपै्रल 2019 शुक्रवार को अपरान्ह 1.36 बजे से बसन्तीय नवरात्र प्रारम्भ होकर 06 अपै्रल 2019 अपरान्ह 2.35 बजे तक, दुर्गा अष्टमी 12 अपै्रल 2019 शुक्रवार को पूर्वान्ह 10.15 बजे से प्रारम्भ होकर 13 अपै्रल प्रातः 8.13 बजे से तक चलेगा, दिनांक 13 अपै्रल 2019 शनिवार को श्री रामनवमी (श्रीराम जन्मोत्सव) प्रातः 8.13 बजे से 14 अपै्रल 2019 को प्रातः 5.57 बजे तक है। इस अवसर पर एस0पी0 अनिल कुमार सिसौदिया, सिटी मजिस्ट्रेट सन्तोष कुमार सहित पत्रकार महेन्द्र त्रिपाठी, कमलाकान्त सुन्दरम् व अन्य वरिष्ठ व गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya