लायन्स क्लब का मना अधिष्ठापन समारोह
फैजाबाद। लायन्स क्लब (अवध) का बुधवार की शाम अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। शहर के मैसानिक लाॅज में आयोजित समारोह में लायन्स क्लब (अवध) के 23वें अध्यक्ष के पद पर प्रभाकर मिश्र को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नई टीम में शामिल हुए लोगो को सदस्यता भी प्रदान की गई।
लायन्स क्लब (अवध) के अधिष्ठापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर प्रभात चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लायन्स क्लब अपने 101वें साल में प्रवेश कर चुका है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्लब हमेशा विषम परिस्थितियों में सेवा भाव के साथ लगा रहता है। उन्होने कहा कि 210 देंशो में सेवा प्रदान करने वाले लायन्स क्लब ने केरला में हुई भीषण तबाही से लोगों को उबारने के लिए 27 करोड़ रुपए का सहयोग किया है। उन्होने बताया कि सेवा के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ते हुए क्लब ने अगले तीन वर्षाे के लिए 2160 करोड़ रूपए (दो हजार एक सौ साठ करोड)़ का लक्ष्य निर्धारित किया है।
जिसके बाद समारोह में क्लब के 23वें अध्यक्ष पद पर प्रभाकर मिश्र को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में निरंतर सेवा करते रहने का संकल्प लिया और हर स्थिति मंे सहयोग प्रदान करने की बात कही। अध्यक्ष ने कार्यक्रम संयोजक डा0 महेश सुरतानी, कोषाध्यक्ष अंकुर अरोड़ा, को पुरस्कृत किया और मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भंेट किया। क्लब के मंत्री अम्बरीश सिंह ने समारोह का संचालन किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गोविंद बंसल, इंस्टालिंग आफिसर गिरधारी चावला, डा0 अनूप मनचन्दा, संजय घई, सतनाम सिंह, अन्नू श्रीवास्तव, जेपी अग्रवाल, रतन सिंह, डा0 पीडी त्रिपाठी, कौशल, रतन गुप्त, संजय मदान, हिमांशु कालरा सहित क्लब के सभी सदस्यों ने नई टीम के सदस्य बने मोहित सिंह, अभिषेक अग्रवाल, नवनीत रस्तोगी एवं प्रणव त्रिपाठी को बधाई दी।