अयोध्या। हर घर में दीपावली का दीप जले और हर घर का आँगन दीपों से रोशन हो। यही उद्देश्य व सोच समाजवादियों की है। यह बातें सपा नेता व पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू ने दीपावली के अवसर पर शहर के चौक में दिहाड़ी के लिये जुटे गरीब मजदूरों को मिठाई खिलाकर और दीपावली की बधाई देते हुए कहा। इस मौके पर सपा के निवर्तामन उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, रामसतन यादव, मुबीन रूदौली, प्रभुनाथ जायसवाल, इश्तियाक खान, रवि साहू, मुकेश जायसवाल आदि ने गरीब मजदूरों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पूर्व प्रदेश सचिव पप्पू ने कहा कि महंगाई के चलते श्रमिकों के घर का चूल्हा व दीपावली का दीप जलना आसान नहीं है। पूर्व प्रवक्ता ओमी ने कहा कि दिहाड़ी न मिलने से चौक में खड़े बड़ी संख्या में श्रमिक रामलौट, फलगू, दीनानाथ, रामजस, बब्लू, रामदास, गंगाराम, रामनाथ, भरतलाल, हनुमान प्रसाद, कृष्णा, संतराम आदि को सपा नेताओं ने मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी। प्रवक्ता ने बताया कि दीपावली के अवसर पर गरीब बस्तियों में पहुँचकर गरीबों को दीप, मोमबत्ती, रूई, सरसों का तेल, माचिस व मिठाई वितरित कर दीपावली की बधाई दी।
41
previous post