अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के चौक स्थित मां हट्टी महारानी मंदिर के पास बहुमजिले प्रतिष्ठान में रविवार की रात आग लग गयी। आग इतनी प्रचंड थी की क्षेत्र में दहशत फैल गई। रात करीब तीन बजे आग लगने की बात कही जा रही है। पीड़ित दुकानदार तैयब ने बताया कि गोदाम में अभी विद्युत कनेक्शन भी नहीं था। इसलिए विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की कोई शंका नही है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के चौक क्षेत्र स्थिति एक दुकान में सुबह 9ः00 बजे के आसपास धुआं उठते देखा गया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। हालांकि आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। ऐसे में सोहावल और पूरा कलंदर सहित आसपास के थानों की भी पुलिस और अग्निशमन दस्ते को बुला लिया गया। लगभग 7 अग्निशमन दस्ता आग पर काफी मुश्किलों के बाद काबू पा सका। आग लगने की सूचना पर मंडलायुक्त मनोज मिश्र, पुलिस महा निरीक्षक डॉ संजीव गुप्ता, एसएसपी आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया, नगर कोतवाल नीतीश कुमार श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पुलिस अमला पहुंच गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके राय ने बताया आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। वहीं दूकान मालिक के अनुसार करीब 15 लाख की क्षति का अनुमान है।
6