अयोध्या। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से गठबन्धन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार करेंगे। श्री पाण्डेय को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदर विधान सभा में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि श्री पाण्डेय चुनाव प्रचार प्रसार के लिये बीती रात गोरखपुर के लिये रवाना हो गये। प्रवक्ता ने बताया कि सपा सुप्रीमों ने समाजवादी महिला सभा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व उ0प्र0 सिन्धी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष मुस्कान सावलानी को गोरखपुर की सदर विधान सभा के सिन्धी समाज के मोहल्लों जिसमें विजयनगर, गोरखनाथ, हुमायूॅंपुर, जटाशंकर, हिरवानी लैन में चुनाव प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पूर्व गोरखपुर लोकसभा के उपचुनाव में श्रीमती सावलानी को सपा सुप्रीमो ने सिन्धी मोहल्लों में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी थी। श्री सावलानी 16 मई को प्रातः 10.00 बजे गोरखपुर पहुॅंचकर 17 मई की शाम तक सिन्धी समाज के मोहल्लों में बैठकें व डोर टू डोर जनसम्पर्क करेंगी। श्रीमती सावलानी के साथ सीमा रामानी, पूनम आडवानी जायेंगी।
सपा प्रदेश सचिव जयशंकर पाण्डेय गोरखपुर में करेंगे प्रचार
14
previous post