सपा प्रदेश सचिव जयशंकर पाण्डेय गोरखपुर में करेंगे प्रचार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से गठबन्धन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार करेंगे। श्री पाण्डेय को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदर विधान सभा में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि श्री पाण्डेय चुनाव प्रचार प्रसार के लिये बीती रात गोरखपुर के लिये रवाना हो गये। प्रवक्ता ने बताया कि सपा सुप्रीमों ने समाजवादी महिला सभा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व उ0प्र0 सिन्धी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष मुस्कान सावलानी को गोरखपुर की सदर विधान सभा के सिन्धी समाज के मोहल्लों जिसमें विजयनगर, गोरखनाथ, हुमायूॅंपुर, जटाशंकर, हिरवानी लैन में चुनाव प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पूर्व गोरखपुर लोकसभा के उपचुनाव में श्रीमती सावलानी को सपा सुप्रीमो ने सिन्धी मोहल्लों में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी थी। श्री सावलानी 16 मई को प्रातः 10.00 बजे गोरखपुर पहुॅंचकर 17 मई की शाम तक सिन्धी समाज के मोहल्लों में बैठकें व डोर टू डोर जनसम्पर्क करेंगी। श्रीमती सावलानी के साथ सीमा रामानी, पूनम आडवानी जायेंगी।

इसे भी पढ़े  दिल्ली विवि में स्वर्ण पदक प्राप्त कर मयंक ने अयोध्या का लहराया परचम
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya