-जीआरपी थाने का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली चाक चौबंद
अयोध्या। राजकीय रेलवे पुलिस की पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का वार्षिक मुआयना किया है। निरीक्षण में सब व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली हैं। अधिकारियों और कर्मचारियो से उन्होंने संवाद कर उनकी समस्या जानने की कोशिश भी की।
अयोध्या कैंट पहुंची एसपी रेलवे पूजा यादव को अयोध्या कैंट थाने पर बावर्दी पुलिस के जवानों ने सलामी दी और फिर उन्होंने राजकीय रेलवे पुलिस थाने का निरीक्षण किया। एसपी रेलवे ने पहले थाना कार्यालय में रखें अभिलेख और शस्त्रागार का निरीक्षण किया और फिर पुलिस बैरेक और भोजनालय को भी देखा।
अभिलेखों के निरीक्षण के साथ उन्होंने अब तक की गई कार्रवाई,दर्ज मुकदमों में विवेचना की प्रगति,माल मुकदमा निस्तारण, वांछित और आरोपी आदि के बारे में जानकारी ली। शस्त्रागार और मालखाने के रखरखाव को जांचा परखा तथा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के आवास व बैरेक की साफ सफाई और उपलब्ध सुविधा के बारे में जाना और थाने पर तैनात कर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के अंतिम दौर में एसपी रेलवे ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण और प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन बढ़ा है। दीपावली का पर्व आ रहा है तथा प्रांतीयकृत दीपोत्सव मेले का आयोजन होना है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जाए। इस अवसर पर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय समेत चौकी प्रभारी अयोध्या धाम, सभी पुरुष व महिला स्टाफ मौजूद रहा।