सपा एमएलसी ने किया आधा दर्जन सड़कों का लोकापर्ण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। अंबेडकर नगर फैजाबाद क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने मिल्कीपुर क्षेत्र के किनौली ग्राम सभा में आधा दर्जन सड़कों का एक साथ लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरे प्रदेश में विकास के जो भी कार्य किए वह मील का पत्थर साबित हुए। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि आज भी योगी सरकार उनकी ही विकास योजनाओं का श्रेय खुद लेने में जुटी हुई है। श्री यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है और सरकार बनने के बाद फैजाबाद अंबेडकरनगर दोनों ही क्षेत्रों में विकास की गंगा बहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलराज यादव व संचालन प्रधान प्रतिनिधि धर्मचन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर जिन मार्गों का उद्घाटन किया गया। उनमें विकास खण्ड मिल्कीपुर ग्राम सभा किनौली के मजरा सलोनी मार्ग ईदगाह से नट का डेरा होते हुए सोनस गॉंव तक सड़क (खड़ण्जा) की अनुमानित लागत 11.01 लाख।, ब्लाक मसौधा के ग्राम अब्बू सराय भदरसा से कदारिया दारूल उलूम मदरसे से यादव भूसा वाले के सामने रोड तक इण्टरलॉकिंग कार्य अनुमानित लागत 14.59 लाख।, ब्लाक पूरा के देवकाली-दर्शननगर सम्पर्क मार्ग संघा कोल्ड स्टोर के सामने वाली गली में गैस एजेन्सी से पटवारा का पुरवा श्रीमती किरन वर्मा के घर तक इण्टरलॉकिंग कार्य अनुमानित लागत 16.78 लाख।, ब्लाक पूरा के रोशनगनर माइनर लखमीपुर गॉंव से रामजनम वर्मा के घर तक इण्टरलॉकिंग कार्य अनुमानित लागत 13.92 लाख।, ब्लाक रूदौली के फैजाबाद-लखनऊ मुख्य मार्ग से जगन्नाथ भगवती स्मारक महाविद्यालय रजानगर (जरायम कला) मार्ग पर खड़ण्जा कार्य अनुमानित लागत 6.08 लाख शामिल है।
इस अवसर पर जिला सचिव मनोज जायसवाल, प्रधान श्रीमती सुशीला यादव, प्रधान उदयराज यादव, सपा नेता रामचेत यादव, सुरेश इंसान, राजेश कुमार अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, आर0एस0 वर्मा अवर अभियन्ता, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान तुलसीराम यादव, प्रधान काली प्रसाद यादव, प्रधान आनन्द यादव, बोदराज तिवारी, भगौती प्रसाद, दीपक शुक्ला, कमलाकान्त दूबे, श्रीचन्द यादव, जंग बहादुर यादव, भागीरथी यादव, छबिराज यादव, जंगली कहार, गंगाराम, लल्लन खान आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya