अयोध्या। रौनाही क्षेत्र के बेनीपुर गांव के 15 वर्षीय मासूम विशाल यादव हत्या का पर्दाफाश न होने के कारण समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव के पुत्र चंदन सिंह यादव तहसील स्थित अमर शहीद हेमू कालानी पार्क में आमरण अनशन पर बैठे आमरण अनशन में समाजसेवी प्रदीप यादव भी बैठे अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे सपा युवा नेता चंदन सिंह यादव ने कहा कि जब तक विशाल हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं होगा तब तक अनशन से नहीं हटेंगे उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया ठीक नहीं है पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है और पीड़ित परिवार को परेशान कर रही है उन्होंने कहा कि विशाल की हत्या हुए लगभग 15 दिन से अधिक बीत चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फैक्स के माध्यम से भेज दी गई है प्रवक्ता ने बताया कि आमरण अनशन में रक्षा राम यादव, शमशेर यादव, अमन यादव, अरशद आलम मोनू, संजय आजाद, मंजीत यादव, अभय यादव, अरविंद यादव देवराज आदित्य चौधरी, सोनू यादव, बंटी खान आदि बड़ी संख्या में शामिल है।
विशाल यादव हत्याकाण्ड को लेकर सपा नेता ने शुरू किया अनशन
6
previous post