in

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लगा निःशुल्क त्वचा रोग शिविर

शिविर का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी डॉ. धंर्मेन्द्र यादव व लायन्स क्लब के चेयरमैन डॉ. निहाल रज़ा ने किया

रूदौली-अयोध्या। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब रुदौली के तत्वावधान में मरयम लायन्स आई हॉस्पिटल के सभागार में निःशुल्क त्वचा रोग शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया जिसमें अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली की एसोसिएट कंसलटेंट डॉ शाजिया जैदी ने महिलाओं को विशेष रूप से त्वचा संबंधी बीमारियों व समस्याओ की जानकारी दी और महिलाओं को सलाह दी कि मासिक के दौरान सैनेटरी पैड का प्रयोग करें, जिससे इंफेक्शन न हो,चेहरे पर भी उल्टी सीधी क्रीम न लगाएं,कोई भी त्वचा संबंधी दिक्कत होने पर आप चिकित्सक से परामर्श के बाद ही दवा ले।
शिविर का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ धंर्मेन्द्र यादव व लायन्स क्लब के चेयरमैन डॉ निहाल रज़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने अपना निशुल्क इलाज कराया।शिविर का शुभारंभ करते हुए सीओ रुदौली डॉ धंर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अक्सर महिलाएं अपनी समस्याओं को छुपाती है, ऐसे कार्यक्रम न केवल महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करते हैं, बल्कि उन्हें जागरूक भी करते हैं।उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए लायन्स क्लब के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।शिविर में सुबह 10 बजे से देर शाम तक मरीजो का इलाज व परामर्श दिया गया।काफी संख्या में लोगों के चेहरे व शरीर पर हुए मसो को भी लोगो ने मशीन से निकलवाया।कुल 95 लोगो का इलाज किया गया ।
शिविर में लायन्स क्लब के सचिव अनिल खरे,आशीष शर्मा,इरफ़ान खा, मनीष,शीतला प्रसाद मिश्र,इबाद रज़ा, ओ पी शर्मा, सुल्तान,शाह आमिर तबरेज़ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

विशाल यादव हत्याकाण्ड को लेकर सपा नेता ने शुरू किया अनशन

गुम होती जा रही लोक शिल्प कला