– खिरौनी सुचित्तागंज से रेशमा भारती और भदरसा से मोहम्मद राशिद ने किया जीत दर्ज
सोहावल। बीकापुर विधान सभा अन्तर्गत नगर पंचायत भदरसा एवं नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत ने बीकापुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने एक बार फिर क्षेत्र में अपनी मज़बूत पकड़ का एहसास कराया।
जहां नगर पंचायत भदरसा का विस्तार कर भाजपा अपना खाता खोलना चाहती थी । नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज से समाजवादी प्रभाव वाली ग्राम सभाओं को काट कर भाजपा प्रथम चेयरमैन बनाने की फिराक में थी l गब्बर की चुनावी रणनीति के आगे भाजपा की एक न चली।
भदरसा एवं खिरौनी-सुचित्तागंज में सपा के लिए सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन प्रत्याशी का चयन एवं सपा के अन्य दावेदारों का समर्थन प्राप्त करना था l जिसे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने एक कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में सबको एक प्लेट फार्म पर लाकर सपा की जीत को आसान कर दिया।
नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज में सपा प्रत्याशी रेश्मा भारती ने 6969 मत प्राप्त कर 3855 मतों से जीत दर्ज किया l वहीं भदरसा से सपा प्रत्याशी मोहम्मद राशिद ने 1177 मतों से जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक जीत पर सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फिरदोस अहमद खान, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, नरेंद्र यादव, राशिद जमील, जगजीवन पटेल, साहब लाल यादव, मेराज प्रधान, अशोक चौधरी, मेराज खान, शफीक अहमद अल्लन प्रधान, जय सिंह यादव, शोएब खान, एहशात खान, जितेन्द्र रावत, कल्लू नेता ने बधाई दी।