फैजाबाद। लखनऊ मुख्यालय जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत अनिल उर्फ पप्पू यादव, डॉ. दिनेश, डॉ अखिलेश के सहयोग से युवजन सभा के प्रदेश सचिव जय सिंह यादव ने केरल आपदा पीड़ित मदद हेतु 51 हजार रुपये का चेक दिया। यह जानकारी सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव को समाजवादी पार्टी के युवा नेता जय सिंह यादव ने जनपद फैजाबाद के वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए संगठनात्मक मजबूती हेतु पत्र भी दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने इस मौके पर मौजूद अनिल उर्फ पप्पू यादव, डॉ0 दिनेश, डॉ0 अखिलेश, श्याम यादव का उत्साहवर्धन करते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही।
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …
2 Comments