नियमित रूप से मासिक बैठक न होने के कारण लिया गया निर्णय
फैजाबाद। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने विधान सभा क्षेत्र रूदौली की कमेटी, नगर व समस्त प्रकोष्ठों की कमेटी मय अध्यक्ष सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी जिसकी सूचना प्रदेश कार्यालय लखनऊ फैक्स के माध्यम से भेज दी गयी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर विधान सभा कमेटियों की नियमित बैठकें माह की 05 तारीख को होना सुनिश्चित है जिसमें अयोध्या, मिल्कीपुर व बीकापुर की अलग-अलग बैठकें हुईं। रूदौली विधान सभा की नियमित रूप से मासिक बैठक न होने के कारण सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने भंग करते हुए सपा कार्यालय लोहिया भवन में कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रदेश के निर्देशानुसार नियमित रूप से विधान सभा स्तर पर व पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की बैठकें होना अनिवार्य है। श्री यादव सपा कार्यालय पर अयोध्या विधान सभा की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर तक चले विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मतदाता अन्य विधान सभाओं की अपेक्षा अयोध्या विधान सभा में बढ़े हैं, जो कि शंका पैदा करते हैं और शक के दायरे में लगते हैं। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को की जायेगी। उन्होंने बैठक में आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि रूदौली विधान सभा में 3667, मिल्कीपुर में 5768, बीकापुर में 5923, अयोध्या में 14259 व गोशाईगंज में 6803 मतदाता बढ़े हैं। अन्य विधान सभाओं व अयोध्या विधान सभा के आंकड़ों में जमीन-आसमान का फर्क है। उन्होंने मतदाता सूची में कटने वाले मतदाताओं के भी आंकड़ों को बताया जिसमें रूदौली विधान सभा में 2299, मिल्कीपुर में 3796, बीकापुर में 5707, अयोध्या में 2680 व गोशाईगंज में 2966 हैं। बैठक की अध्यक्षता अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू व संचालन उपाध्यक्ष बलराम यादव ने किया। बैठक में मसौधा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअचल यादव, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, छोटेलाल यादव, ओपी पासवान, तुलसीराम यादव, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, पंकज शर्मा, रामनेवल पाल, बाबूराम कनौजिया, जगदीश यादव, सुखदेव यादव, सालिकराम मौर्या, वंशराज चैरसिया, कृपानन्द प्रजापति, सचिन तिवारी, विनय वर्मा, नीरज तिवारी, मोहम्मद अमीन, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, अजय यादव, मोहम्मद समीम आदि ने अपने-अपने विचार रखे। बीकापुर विधान सभा की बैठक शहीद भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल व संचालन डाॅ0 अनिल कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि दीपावली के बाद बूथ स्तर पर बैठकें होंगी व ब्लाक स्तर पर सोहावल में 12 नवम्बर, मसौधा में 13 नवम्बर व बीकापुर में 14 नवम्बर को होगी। उन्होंने कहा कि बूथों को मजबूत करने के लिये लगातार बैठकों को सिलसिला जारी रहेगा। बैठक को सपा जिला सचिव जय प्रकाश यादव, राम अचल यादव ‘आलू’, रामचेत यादव, जयसिंह यादव, अमृतलाल वर्मा, सुरेश इंसान, जगजीवन पटेल, जयसिंह रावत, अमरनाथ यादव, सती प्रसाद, राकेश यादव आदि ने सम्बोधित किया। मिल्कीपुर विधान सभा की बैठक इनायतनगर में विधान सभा अध्यक्ष डाॅ0 वेद प्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई।