समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष को मोबाइल पर जान से मारने की मिली थी धमकी
फैजाबाद। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव को गत दिनों मोबाइल पर जान से मारने की धमकी प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव की अगुवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार से पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पर मिला और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने तुरन्त मौके पर ही कुमारगंज थाना स्थित श्रीनिवास पाण्डेय से मोबाइल पर बात की और निर्देश देते हुए कहा कि धमकी देने वाले का मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाकर टेªस करें व जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, जिला महासचिव बख्तियार खान, महिला सभा की जिला सचिव शोभा वर्मा, गौरव श्रीवास्तव शामिल थे। प्रवक्ता ने बताया कि गत दिनांक 05 अक्टूबर को महिला अध्यक्ष श्रीमती श्रीवास्तव को मोबाइल पर अभद्र मैसेज आया था और फिर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी थी। 06 अक्टूबर को फिर से पूरे परिवार को मारने की धमकी दे डाली जिसको लेकर श्रीमती श्रीवास्तव ने कुमारगंज थाने जाकर लिखित सूचना दी और एनसीआर दर्ज कर ली गयी। दोनों बार अलग-अलग मोबाइल नम्बरों का इस्तेमाल कर श्रीमती श्रीवास्तव को धमकी दी गयी थी।