स्कूली बच्चों को वितरित की कापी, कलम व अस्पताल में बांटा फल
फैजाबाद। सपा कार्यालय में केक काटकर मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया और कार्यालय में मौजूद पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में केन्द्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर मौजूद पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने नेताजी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि नेताजी ने हमेशा अपने भाषणों में नौजवानों की बात करते हैं और नौजवानों की हौसला आफजाई करते हैं।
पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने अमानीगंज स्थित बड़ी बुआ व बछड़ा सुल्तानपुर स्थित सुकन्या देवी ध्रुव सिंह इण्टर कालेज के बच्चों को कापी, कलम वितरित कर नेताजी के संघर्षों व छात्र जीवन के बारे में विस्तार से बताया और मिष्ठान खिलाकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय के साथ महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, हामिद जाफर मीसम, राम प्रसाद वर्मा, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, मंजीत यादव, मुन्नू यादव, सौरभ सिंह यादव, नीरज तिवारी आदि मौजूद थे। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विमल सिंह राजू ने जिला अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, मनोज जायसवाल, युवा सपा नेता चन्दन सिंह यादव, सोनू यादव, अंकित यादव, रतन यादव, राजेश यादव मौजूद थे। रूदौली विधान सभा में इरशाद मंजिल पर रूदौली के चेयरमैन जब्बार अली की अगुवाई में केक काटकर छोटेलाल यादव, शाह मसूद हयात गजाली, मोहम्मद फारूख, कल्लू इस्माइल, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद हलीम, कमर अब्बास, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद रईस ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। गोशाईगंज विधान सभा में तारून स्थित सपा कार्यालय में विधान सभा अध्यक्ष सियाराम निषाद की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ व केक काटा गया। इस मौके पर तारून के ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह पप्पू, रामसुन्दर यादव, बाबूराम यादव, कृष्णा यादव, गया प्रसाद यादव, बृजेन्द्र वर्मा, अजीत पटेल, सुरेन्द्र यादव, मोहम्मद मुबीन, कृष्ण कुमार सिंह, रवीन्द्र यादव आदि मौजूद था। मिल्कीपुर विधान सभा के इनायतनगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में विधान सभा अध्यक्ष डा0 वेद प्रकाश यादव की अगुवाई में मरीजों व तीमरदारों को फल वितरित किया गया और नेताजी के जन्मदिन की बधाई दी गयी। इस मौके पर राम प्रसाद यादव, मूलराज यादव, मदन यादव, त्रिलोकी नाथ, संदीप कुमार, आनन्द यादव आदि ने नेताजी का जन्मदिन मनाया। महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने कुमारगंज स्थित अपने आवास पर केक काटकर नेताजी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम व संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर किरन सिंह, राजकुमारी कोरी, जनकलली यादव, यशोमती, ललिता देवी, रिंकी, पार्वती, सरोज कुसुम श्रीवास्तव आदि मौजूद थीं।
शहीद भवन पर बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव की अगुवाई में मुलायम सिंह यादव का 80वॉं जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि नेताजी 1954 में मात्र 15 वर्ष की आयु में डॉ0 लोहिया के आवाहन पर छेड़े गये नहर रेट आन्दोलन में भाग लिया और पहली बार जेल गये। उन्होंने हमेशा किसानों व गरीबों के लिये संघर्ष किया। इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने कहा कि नेताजी के संघर्षों के कारण ही समाजवादी पार्टी आगे बढ़ी है। नेताजी हमेशा नौजवानों को संघर्ष करने के लिये प्रेरित किया करते है। प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, जयसिंह यादव, एजाज अहमद, संजय यादव, जय प्रकाश यादव, अनिल यादव बब्लू, नन्हकन यादव, रामचेत यादव, मानसिंह, हरेन्द्र यादव, अमृतलाल वर्मा, निर्मल वर्मा, अमित यादव, बजरंग उपाध्याय आदि मौजूद थे।