सपा प्रत्याशियों ने पदाधिकारियों के साथ दाखिल किया नामांकन

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

हैरिग्टनगंज प्रथम से जेठानी व तृतीय से देवरानी ने किया नमांकन

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशियों ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हो रहे नामांकन के तहत आज पहला दिन था जिसमें प्रत्याशियों ने उत्साह के साथ शिरकत किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे। उन्होंने प्रत्याशियों को माला पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया। कचहरी परिसर के बाहर मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी ,कार्यकर्ताओं ने इस बार बड़ी मेहनत की है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि जिला पंचायत चुनाव में जीत हासिल करके समाजवादी पार्टी यह सिद्ध कर देगी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाएगी। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने इस मौके पर कहा कि कार्यकर्ताओं में इस चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है ,पूरी मेहनत के साथ प्रत्याशी और कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने नामांकन के दौरान प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस बार का यह चुनाव बेहद खास है समाजवादी पार्टी इस चुनाव में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी।
आज समाजवादी पार्टी के जिन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनमें जेल में बंद आईपीएस अरविन्द सेन यादव की पत्नी प्रियंका सेन ने हैरिग्टनगंज प्रथम व उनकी देवरानी इंदू सेन यादव ने हैरिग्टनगंज तृतीय से नामांकन किया है। वहीं अकबर अली रुदौली द्वितीय, राजमणि यादव मया चतुर्थ,सीमा यादव मसौधा प्रथम, सावित्री देवी बीकापुर चतुर्थ ,मनोज वर्मा मया तृतीय, श्रीमती उषा रावत तारुन द्वितीय, गुड़िया रावत अमानीगंज तृतीय, सिया राम निषाद तारुन प्रथम, महेंद्र यादव अमानीगंज प्रथम,शैलेंद्र यादव पूरा तृतीय, शिव बरन यादव पप्पू पूरा प्रथम व विमला देवी मिल्कीपुर तृतीय, नीलम कोरी मवई द्वितीय , विनीता पासी सिहावल प्रथम , छूटलाल यादव मवई तृतीय , श्रीमती अर्चना सरोज अमानी गंज द्वितीय प्रमुख रहे। इस मौके पर जिला महासचिव बख्तियार खान अमृत राजपाल,मनोज जायसवाल, अनूप सिंह, चौधरी बलराम यादव, हामिद जाफर मीसम, अंसार अहमद बब्बन ,आशु सिंह, महंत अनिल मिश्रा ,शाहबाज लकी, सुशील सिंह, मुख्तार खान, राम बहादुर यादव ,वेद प्रकाश यादव ब्रह्मानंद यादव ,अवधेश सिंह ,सिराज अहमद ,राहुल सिंह, जगन्नाथ यादव ,मोहम्मद अली, विपिन मिश्रा ,शाहिद रिजवान रसूल आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  शराब के नशे में की थी दलित युवती की हत्या

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya