in ,

जहरीली शराब से दो की मौत प्रकरण में आठ गिरफ्तार

-79 शीशी 200 एमएल ब्लू लाइम अवैध अपमिश्रित शराब व एक वैगनार कार बरामद

अयोध्या। थाना गोसाईगंज दफ़रपुर त्रिलोकपुर गाँव मे जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत प्रकरण में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दावत देने वाला निवर्तमान ग्राम प्रधान राज नाथ भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 79 शीशी 200 एमएल ब्लू लाइम अवैध अपमिश्रित शराब व एक अदद वैगनार कार बरामद की गयी है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में राजनाथ वर्मा पुत्र रमापति वर्मा नि0 त्रिलोकपुर थाना गोसाईगंज, संजय तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी नि0 ढकईया बेरा थाना गोसाईगंज, 3.ह्दय कुमार तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी नि0 ढकईया बेरा थाना गोसाईगंज राजू वर्मा पुत्र काशीराम वर्मा नि0 त्रिलोकपुर थाना गोसाईगंज राकेश वर्मा पुत्र रामजनम वर्मा नि0 त्रिलोकपुर थाना गोसाईगंज, बच्चाराम पुत्र कामताप्रसाद नि0 त्रिलोकपुर थाना गोसाईगंज, दीपक कुमार पुत्र माताफेर नि0 डफरपुर थाना गोसाईगंज, मो0 वैश अंसारी पुत्र शौकत अली नि0 मो0 कटरा गोसाईगंज शामिल है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम वीरेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष महराजगंज रतन कुमार शर्मा, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम, व0उ0नि0 शमशाद अली , थाना कोतवाली रौनाही, उ0नि0 कमलेश, थाना गोसाईगंज , उ0नि0 सुनील सिंह यादव थाना गोसाईगंज, हे0का0 शेषनाथ सिंह थाना कोतवाली अयोध्या, हे0का0 इन्द्रेश यादव थाना रौनाही, हे0का0 अजय सिंह, स्वाट टीम, अयोध्या, का0 मुकेश यादव स्वाट टीम, अयोध्या, का0 चन्द्रभान यादव सर्विलांस सेल, का0 सौरभ सिंह सर्विलांस सेल, का0 हरविन्दर सिंह थाना गोसाईगंज, का0 सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी थाना महराजगंज, का0 जयविन्द सिंह थाना महराजगंज शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जनपद अयोध्या के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अग्नि पीड़ितों को समाजसेवी ने पहुंचायी मदद

सपा प्रत्याशियों ने पदाधिकारियों के साथ दाखिल किया नामांकन