सपा प्रत्याशी गब्बर ने कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सोहावल-अयोध्या। बीकापुर विधान सभा का समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद चुनाव मैदान में उतरे फिरोज खान गब्बर के समर्थन में सपा का संगठन सक्रिय हो गया है। पार्टी की बुलाई गई बूथ और सेक्टर कमेटियों की बैठक में समर्थकों की इतनी भीड़ जमा हो गयी कि नेताओं को इन्हें सम्हालना मुश्किल होने लगा। इनमे भदरसा और बीकापुर दोनों नगर पंचायतों के चेयरमैन सभासद और सपा के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे। बुधवार को सोहावल चौराहे के पास बनाये गए चुनाव कार्यालय पर गब्बर और सपा समर्थक नेताओ की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। जिला महासचिव वख्तियार खान की मौजूदगी में बूथ और सेक्टर कमेटियों के पदाधिकारी सयुस, यूथ बिग्रेड, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जैसे सपा के फ्रंटल संगठनों के नेता कार्यकर्ता बिधान सभा प्रभारी, अध्यक्ष कई प्रधान बीडीसी सदस्य और जाति गत संगठनों के नेता सहित फिरोज खान गब्बर समर्थक कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुये।जंहा चुनाव जीतने का टिप्स देते हुये नेताओं ने मतदान तक शोसल मीडिया पर हो रहे अनर्गल प्रचार से बचने का कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया। जिला महासचिव ने एक बूथ 10 यूथ की जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए जीत की गणित समझायी। वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि पार्टी के घोषणापत्र को लेकर किये गये कार्यो को जनता के बीच कार्यकर्ता ले जायें।भाजपा के हिन्दू मुस्लिम करने के प्रयास से बचें। बदलाव की चल रही हवा को आंधी में बदल कर चुनाव को बड़े अन्तर से जीते। प्रत्याशी गब्बर खान ने सहयोग की अपील करते हुये इस बात का विश्वास दिलाया कि मौका मिला तो सबका सम्मान और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।सम्बोधित करने वालो में प्रत्याशी गब्बर खान नगर पंचायतों के चेयरमैन राशिद व जुग्गी लाल जय सिंह यादव के के पटेल राशिद जमील रालोद के प्रदेश महासचिव सुड्डू मिश्रा राम अचल यादव डा0 राम प्रताप यादव एजाज अहमद अब्दुल कादिर शामिल रहे । मौजूद लोगों में शोएब खान फिरदोश खान मेराज अहमद अशोक पासी दयानंद अजय रावत पवन प्रजापति अल्लन प्रधान खुर्शीद एहमद कल्लू खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya