रामपथ पर पदयात्रा कर समस्याओं से रूबरू हुए सपाई

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सपा महानगर कमेटी ने कहा निर्माण में देरी से जनजीवन अस्त व्यस्त

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने राम पथ पर पदयात्रा कर आम जनमानस से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुई इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा राम पथ के निर्माण में हो रहे देरी से जनजीवन पूरा अस्त व्यस्त हो चुका है सड़क धूल और गुबार से भरी रहती है जिससे सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो गया है आज आम जनमानस परेशान हैं जगह जगह दोनों तरफ गड्ढे खोदने की वजह से और बीच सड़क पर मिट्टी की चिकनाहट से बरसात में फिसलन होने की वजह से बच्चों को स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है जिससे बच्चे और उनके अभिभावक को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

जगह जगह जगह-जगह पानी की पाइप लाइन और केबल कटने की वजह से घरों में पानी और बिजली की समस्या बनी है और यहां का प्रशासन किसी को सुध लेने वाला नहीं है उन्होंने कहा यही जनता आने वाले 2024 के चुनाव में सरकार को करारा जवाब देगी और लोकसभा में सपा का परचम लहराएगा महासचिव हामिद जाफर मीसम ने नगर निगम की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए कहा राम पथ निर्माण में सड़क खोदने की वजह से जहां-जहां पाइप लाइन टूट गई है और कॉलोनियों और घरों में पानी नहीं जा रहा है जिसकी वजह से आम जनमानस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उसको तत्काल ठीक करा कर पानी व्यवस्था बहाल की जाए, आज सभी ज्यादातर गलियों में जो सड़के है जो मुख्य रामपथ मार्ग से जुड़ती है उनको बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,

इसे भी पढ़े  बड़े अधिकारी जन शिकायतों को सुनने पहुंचे तो शिकायतकर्ता ही रहे नदारद

सड़कों पर मिट्टी धंसने से जगह-जगह गड्ढे होने वजह से गाड़ियों और पैदल चलना दूभर हो गया है लेकिन आज भाजपा का कोई भी स्थानीय नेता , विधायक सांसद व महापौर को जनता की सुध लेना तो दूर काम का निरीक्षण भी नही कर रहे बल्कि उनको उनके रहमों करम पर छोड़ दिया गया है उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने कहा पूरे नगर निगम क्षेत्र में हर गली कूचे और सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने से और गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने की वजह से बाहर से आने वाले यात्रियों और यहां के निवासियों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने कहा आज यहां का व्यापारी और गरीब मजदूर ठेले खोमचे वाले जो सड़कों के किनारे अपना जीवन यापन करते थे भुखमरी की कगार पर खड़े हैं समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी यहां के प्रशासन एवं नगर निगम से मांग करती है

काम में तेजी से तेजी लाते हुए राम पथ का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए और और गली कूचे में खुले हुए गड्ढों को तत्काल ठीक कराया जाए जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा ना हो प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद्र यादव, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, जिला अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव, जिला सचिव गौरव पांडे, अंसार अहमद बब्बन, प्रधान जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, जितेंद्र यादव, सूर्यभान यादव, राजेश कोरी, आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya