सपा-बसपा की होगी वार्डवार चुनावी बैठक
अयोध्या। महानगर के सभी बूथों को मजबूत करने के लिये सभी वार्डों में बैठकें हों और बूथ और वार्ड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से तालमेल बनाकर बूथों की हकीकत को जानने के लिये बैठकें हो जिसमें बसपा के पदाधिकारियों व कार्यकताओं को भी शिमल किया जाय। यह बातें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित महानगर की मासिक बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा दलों का नहीं दिलों का गठबन्धन है और जनता का गठबन्धन है। यह गठबन्धन दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के मान-सम्मान के लिये हुआ है। उन्होंने कहा कि गठबन्धन से हिन्दुत्व की हांडी में नफरत का तड़का लगाने वाली भाजपा घबराकर बौखला गयी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि महानगर के जोन, सेक्टर की बैठकों का सिलसिला जारी है। बैठकों में बूथ के प्रभारी व सह प्रभारियों और बूथ के सदस्यों से बूथों के बारे में विस्तार से जानकारी ली जा रही है। बैठक में मौजूद महानगर के तीनों उपाध्यक्ष जिसमें हामिद जाफर मीसम, कमलेन्द्र पाण्डेय, रामभवन यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि महानगर के बूथों को मजबूत करके के लिये वार्ड स्तरीय बैठकों में सपा-बसपा गठबन्धन के सभी पदाधिकारी से तालमेल बनाया जायेगा। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि महानगर के सभी 60 वार्डों में सपा-बसपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ 15 मार्च से बैठकें प्रारम्भ होगीं। प्रवक्ता ने बताया कि महानगर की बैठक में विशेष रूप से बुलाये गये पार्टी के अनुभवी व वरिष्ठ पदाधिकारियों जिसमें जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य छेदी सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मौर्या, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन पाशा व मिर्जा सादिक हुसैन, भानु प्रताप सिंह, संजय सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अनुभवी पदाधिकारियों ने आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में बैठक में मौजूद सभी लोगों को चुनावी टिप्स दिये। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में महानगर युवजन सभा के उपाध्यक्ष विक्की यादव व महानगर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मोहम्मद मुमताज को बनाये जाने की घोषणा कर दोनों को माला पहनाकर स्वागत किया गया व युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष गौरव पाण्डेय को साहबगंज का जोन प्रभारी बनाया गया। बैठक में महानगर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सदस्य व पार्टी के पार्षद और महानगर प्रकोष्ठों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।