in , , ,

लोकसभा चुनाव कार्यक्रमो का ऐलान

*सात चरणो में चुनाव

*नतीजे 23 मई को

[su_box title=”लोकसभा चुनाव 2019″ box_color=”#0b2d09″]चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की पहली अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी. पूरे चुनाव सात चरणों में होंगे. 11 अप्रैल से शुरु होने वाली वोटिंग 19 मई तक चलेगी. 23 मई को मतगणना की जाएगी.[/su_box] [su_box title=”लोकसभा चुनाव 2019 : 22 राज्यो में एक चरण में चुनाव” box_color=”#2d0c09″]आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, मिजोरम, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादरा नगर हवेली, दमन दीव, लक्ष्यद्वीप, दिल्ली, पांडिचेरी और चंडीगढ़ समेत 22 राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे ।[/su_box]

आज चुनाव आयोग द्वारा आम चुनावो का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्यों में बड़े पैमाने पर CRPF की तैनाती की जाएगी. हालांकि उन्होंने सुरक्षाबलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी. वहीं CCTV कैमरे भी बूथ स्टेशन पर लगाए जाएंगे. सभी चरणों की सघन मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल सेंट्रल ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रोबोटिक्स दुनियां सूचना तकनीक का उपहार : प्रो. एस.एन. शुक्ल

सपा-बसपा दलों का नहीं दिलों का गठबन्धन : तेजनारायण