कहा-2019 का लोकसभा चुनाव इतिहास बदलने वाला चुनाव
अयोध्या। 2019 का लोकसभा चुनाव इतिहास बदलने वाला चुनाव है। यह नया प्रधानमंत्री देने वाला गठबन्धन है। यह बातें हरिनाराण सिंह शिक्षण संस्थान डेरामूसी, बड़ागाॅंव में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहीं। सम्मेलन का संयोजक समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप थे। लोकसभा प्रभारी श्री वर्मा ने कहा कि सपा-बसपा व रालोद का गठबन्धन भाजपा को उखाड़ फेकेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी वादे आज भी अधूरे हैं। सम्मेलन में मौजूद समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार में देश व प्रदेश की जनता पिस रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जा रही है और गठबन्धन की सरकार आ रही है। सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश व प्रदेश की जनता भाजपा की दुकान बन्द कर देगी। उन्होेंने कहा कि देश का चैकीदार देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि चैकीदार 24 घण्टे झूठ बोलता है। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि उ0प्र0 से भाजपा कुछ ही सीटों में सिमट जायेगी। दहाई का आॅंकड़ा भी पर नहीं कर पायेगी। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व रूदौली के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाॅं ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान, नौजवान, मजदूर सहित समाज के सभी वर्गों के साथ मोदी सरकार ने छल कपट करने का काम यिा है। पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि सपा-बसपा व रालोद का गठबन्धन नये परिवर्तन का गठबन्धन है। सम्मेलन के संयोजक व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने कहा कि देश की जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। परिवर्तन भाजपा का सफाया कर देगा। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव अरशद आलम मोनू ने किया। सम्मेलन में सपा-बसपा व रालोद के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे। सम्मेलन में अतिथियों का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें समाजवादी पार्टी की रीतियों-नीतियों के गीतों से समाॅं बाॅंधी गयी। प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल सिंह राजू, जिला महासचिव बख्तियार खान, छेदी सिंह, पारसनाथ यादव, इन्द्रपाल यादव, शाह हयात मसूद गजाली, जाकिर हुसैन पाशा, सुशील सिंह, राशिद खान, मोहम्मद अहमद बब्लू, मोहम्मद सुहेल, चन्दन यादव, सत्य नारायण मौर्या, दीदार अब्बास, फरीद कुरैशी, अवधेश सिंह, दीपक सिंह, अरूण पाठक, सतीश यादव, रवि वर्मा, अनुराग सिंह, विकास वर्मा, राजू सिंह, डिम्पल पाण्डेय, सुशील सिंह, विजय सिंह, हरिश्चन्द्र वर्मा, रिजवान खान, जुनेद अंसारी, रामसूरत यादव, आनन्द तिवारी, महेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, राम दुलारे रावत, साहबलाल यादव आदि ने सम्बोधित किया।
सपा महानगर कमेटी डोर-टू-डोर करेगी जनसम्पर्क
अयोध्या। सपा महानगर कमेटी 16 अप्रैल से महानगर के पाॅंच जोन में एक साथ डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत करेगी। सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव को जिताने के लिये डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिलकर उन्हें पम्पलेट देकर वोट माॅंगेंगे। यह जानकारी सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि महानगर के पाॅंच जोन जिसमें 25 सेक्टर और प्रत्येक जोन में 12 वार्ड हैं जिसमें एक साथ सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन की अगुवाई में महानगर की पूरी टीम के साथ जनसम्पर्क अभियान प्रारम्भ होगा। अभियान की शुरूआत नाका मकबरा से पार्षद इरशाद इदरीशी के आवास से, सिविल लाइन स्थित मोदहा चैराहा टोनी सिंह के आवास से, ककरही बाजार स्थित सनी यादव के आवास से, बेनीगंज चैराहा बसपा पार्षद मोहम्मद नौशाद के आवास से व अयोध्या स्थित रामघाट स्थित चैधरी बलराम यादव के आवास से होगा। पाॅंचों जोन को लोकसभा प्रभारी राममूर्ति वर्मा हरी झण्डी दिखाकर जनसम्पर्क के लिये रवाना करेगे। प्रवक्ता ने बताया कि सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल व पार्टी के सभी पार्षद और महानगर के जिम्मेदार नेता आदि मौजूद रहेंगे।