अयोया। दुर्गा अष्टमती व राम नवमी के पावन पर्व पर नाका हनुमानगढत्री स्थित श्री मरी माता मन्दिर में पूजन अर्चन हवन के उपरान्त भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। मन्दिर के पूजारी चंचल दास ने बताया कि सतुवा संक्राती, बैसाखी, दुर्गा अष्टमी, राम नवती के पावन अवसर एक साथ आया है यह सभी भक्तों के लिए शुभ है। मन्दिर में देवी प्रतिमा व मन्दिर की भव्य सजावट व आकर्षक झाकी सबसे मन को मोह रही थी, मन्दिर में कन्या पूजन व आरती के बाद भण्डारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डा. निर्मल खत्री के पुत्र अभिषेक खत्री, सुप्रीत कपूर, राजेन्द्र प्रताप सिंह, रंजन पंडित, अवधेश तिवारी, दुर्गा प्रसाद तिवारी, सुनील पाठक, रामलाल जायससवाल, उग्रसेन मिश्रा, रामजी पाण्डेय, सुनील पाठक, करन त्रिपाठी, पप्पू मास्टर, रोहिताश्व चन्द, विनोद पाण्डेय, गड्डू पाण्डेय, मोदन संगतानी आदि शामिल रहे।
मरी माता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा
31