अयोध्या। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने 25 सदस्यीय महानगर चुनाव संचालन समिति की घोषणा सपा कार्यालय लोहिया भवन में की। लोकसभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा के निर्देश पर संचालन समिति घोषित की गयी। पूर्व मंत्री श्री वर्मा ने संचालन समिति को अनुमोदित किया। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 25 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति में छेदी सिंह, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, मोहम्मद हलीम पप्पू, विजय बहादुर वर्मा, अमृत राजपाल, मंसूर इलाही, सत्य नरायन मौर्य, हाजी असद, मिर्जा सादिक हुसैन, अशोक यादव, नुसरत कुद्दूसी, देवेश सिंह, मनोज जायसवाल, डा0 मेराज अहमद, राम लखन यादव, जमीर खाॅ अक्कू, वसी हैदर गुड्डू, राम भवन यादव, हामिद जाफर मीसम, आभास कृष्ण यादव, तबील अब्बास, विजय निषाद, मो0 अपील बब्लू, हरिशंकर यादव छोटू, हिदायत उल्ला वारसी शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि महानगर कमेटी महानगर के सभी 60 वार्डों में 16 अप्रैल से जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभाओं का कार्यक्रम प्रारम्भ करेगी। इसके लिये सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने महानगर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है।
सपा की 25 सदस्यीय महानगर चुनाव संचालन समिति घोषित
12
previous post