मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में स्थित मिनी पुलिस लाइन में रहने वाले सिपाही अनिल कुमार की पत्नी उषा का शव घर के कमरे में ही लटका पाया गया। घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सिपाही अनिल कुमार के अनुसार वह अपने कमरे में सो रहा था और सुबह उठते ही पत्नी को कमरे में लटकता हुआ देखा जिसके बाद इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी इस घटना को लेकर सिपाही अनिल कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही पीसीएस की परीक्षा का रिजल्ट आया था जिसमें वह असफल हो गई थी जिसके बाद अवसाद में आकर यह कदम उठाया हैं।
सिपाही अनिल कुमार एसएसपी कार्यालय के आंकिक शाखा में तैनात है। अनिल कुमार की ससुराल भी जनपद के ही थाना गोसाईगंज क्षेत्र में है। उसकी शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी। वहीं सिपाही अनिल कुमार के ससुराल से आए मृतका के भाई राजित राम ने आरोप लगाया है कि पहले से ही अनिल कुमार और उषा के बीच मारपीट होती थी जिसको लेकर एक बार वह अपने घर पर फोन करके सूचना दी थी फिरहाल ससुराल पक्ष के लोगों का आरोप है कि उषा की हत्या की गई है।