एस डी एम सी ओ विधायक के हस्तक्षेप से शव का अन्तिम संस्कार करने पर परिजन तैयार हुए।
क्षेत्रीय अवर अभियंता और लाइन मैन को निलम्बित कर प्रति कूल प्रविष्टि दी जाएगी -अधिशासी अभियंता
सोहावल-फैजाबाद।सोमवार को दोपहर तहसील क्षेत्र पुर के पास टूटे तार को जोड़ने पोल पर रसूलपुर सकरावल निवासी विद्युत कर्मी सन्तराम 48 चढ़ा था।एक सहायक के साथ लाइन मैन जमुना प्रसाद पोल के नीचे खड़े थे।अचानक पोल में 11 हजार की लाइन आयी और चपेट में आकर सन्तराम की मौत हो गयी लाइन मैन और सहयोगी दोनो मौके से भाग खड़े हुए सूचना पाकर सैकड़ो ग्रामीण जमा हो गए एस डी और जे ई दोनों 6 घण्टे तक मौके पर नही पहुचे तो दोषियी पर कार्यवाही की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने शव को घटना स्थल से 1 किलो मीटर दूर लाकर नेशनल हाइवे पर रखा और सड़क जाम कर दिया।
लगभाग 2 घण्टे यातायात प्रभावित हुआ दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी लाइने लग गयी।रोड जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रौनाही प्रमोद कुमार पाण्डेय नायब रौनाही पैगाम हैदर पुलिस बल के साथ पहुँचेजाम खुलवाने के प्रयास किया।असफल रहे ।ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े रहे।इस बीच लखनऊ की ओर जा रहे भा ज पा बिधायक मिल्की पुर बाबा गोरख नाथ आ गए ।उप जिलाधिकारी ए बी सिंह और प्रभारी निरीक्षक कैन्ट राजेश कुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता सहित दोनो थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गयी।बिधायक की बार्ता पर पीड़ित परिवार को रोटी अर्चक बीमा योजना से 5 लाख तहसील से परिवारिक लाभ के रूप में 30 हजार दिलाने का भरोसा उप जिलाधिकारी ने दिया।साथ ही मामले की जांच व लापरवाही बरतने के आरोपी लाइन मैन व अवर अभियन्ता राम मनोहर यादव को निलम्बित कर प्रति कूल प्रविष्टि दिए जाने की घोषणा अधिशासी अभियंता मनोज कुमार गुप्ता ने किया है.