अयोध्या। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे द्वारा बीकापुर विधानसभा के दरावगंज में लगभग 20 घर पर पानी पीने की सुविधा नहीं होने के कारण अपने निजी पैसे से एक इंडिया मार्का हैंडपंप 2 दिन के अंदर लगवा कर एक मिसाल कायम की है दूसरी तरफ रुदौली वा मिल्कीपुर के बॉर्डर शिवहर बाबा के स्थान पर भी एक नल इंडिया मारका व नागीपुर ग्राम सभा मेरे साईं दाता की कुटी पर एक इंडिया मारका हैंडपंप अपने निजी पैसे से तत्काल प्रभाव से लगवा दिया गया है। इस दौरान समाजसेवी के साथ मनजीत निषाद, राम चंद्र निषाद, सुरेश, संजय निषाद, शत्रुघन निषाद, सनक्रीम योगाचार्य राजेश उपाध्याय, विमलेश शुक्ला, राजू शर्मा, प्रभाकर पांडे, पवन पांडे, सुनील तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Milkipur पेयजल सुविधा के लिए लगवाया हैंडपंप समाजसेवी राजन पाण्डेय
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …