-बीकापुर क्षेत्र के ग्राम जैनपुर में लगी आग से आठ घरों की गृहस्थी खाक
अयोध्या। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा जैनपुर में लगी आग से 8 निषाद बिरादरी के घर जलकर पूरी तरीके से राख हो गए अग्निकांड की खबर मिलते ही समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अपने पुत्र अमित अंकित अर्पित पांडे को भेजकर सभी पीड़ित परिवारों को दरी चद्दर और पांच 500 रूपये की त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई। उन्होनें सभी पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में वह और उनका परिवार आप लोगों के साथ है। उन्होनें बताया कि मेरा बेटा अंकित पांडे जिला पंचायत मिल्कीपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है लेकिन मैंने कहा सबसे पहले हमारे गरीबों का दुख है चुनाव बाद में है पहले उनकी सेवा होनी चाहिए उसके बाद में चुनाव जब उनका आशीर्वाद लगेगा तभी चुनाव का कोई मतलब होता है अगर उनका आशीर्वाद नहीं है तो चुनाव का कोई मतलब नहीं है पहले जाकर के गरीबों की मदद करिए उसके बाद आकर के क्षेत्र में प्रचार करना। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय तो सारे नेता दौड़ ललगाते हैं लेकिन चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाते हैं यह भूल जाते हैं कि सब कुछ यहीं रह जाएगा कुछ साथ नहीं जाएगा साथ वही जाएगा जो आप अच्छा काम किए रहोगे दर्द तो तब होता है जब लोग जाकर के कहते हैं मैं सरकारी इमदाद दिलवा दूंगा 100 रूपये देने तक की जहमत नहीं उठा पाते हैं। इस मौके पर श्यामू वर्मा साधु निषाद रामबली निषाद खुशीराम निषाद आदि लोग मौजूद थे।