फैजाबाद। मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम ईंटगांव में सात दलित व एक मुस्लिम, ग्राम रेवली में एक दलित, ग्राम संडौली में 19 दलित, ग्राम बंवा में एक मुस्लिम व ग्राम मानापुर में दो दलित परिवारों की गृहस्थी आग लगने से खाक हो गयी। समाजसेवी राजन पाण्डेय व उनके पुत्र अंकित पाण्डेय ने पीड़ित परिवारों के पास जाकर प्रत्येक को दरी, चादर, साड़ी तथा घायलों के इलाज के लिए एक-एक हजार व अन्य को पांच-पांच सौ रूपये की सहायता प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों की सेवा वह सतत करते रहेंगे क्योंकि उनका जीवन उद्देश्य ही है कि वह गरीबों और पीड़ितों की सेवा करें। इस मौके पर उनके साथ अनूप मिश्रा, जुबेर अहमद, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला विजय प्रताप पाण्डेय, अशीष पाण्डेय आदि थे।
2