पीड़ितों को दरी, चादर महिलाओं को वस्त्र व दी आर्थिक मदद
अयोध्या। वरिष्ठ समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अयोध्या विधानसभा के रामघाट पर लगी भीषण आग में 13 अग्नि पीड़ित परिवारों को दरी, चादर व महिलाओं को वस्त्र तथा आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई एवं आगे भी मदद का पूर्ण भरोसा दिया।
वहीं मिल्कीपुर विधानसभा के कदनपुर में तीन अग्नि पीड़ित परिवार को भी दरी चद्दर कंबल महिलाओं को तथा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। इस दौरान उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान नेता तो बड़ी बड़ी बाते करते है परन्तु उसके बाद कोई नजर नहीं आता है। इस अवसर पर राजित राम मौर्य मनजीत निषाद श्यामू वर्मा संजय कुमार शत्रुघन निषाद नंदलाल निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
4 Comments