परिजनों से मिलकर बंधाया ढ़ांढस, दी आर्थिक सहायता
फैजाबाद। tजनपद के चर्चित समाजसेवी राजन पाण्डेय द्वारा विगत दिनों गोमती नदी में डूबकर बच्चों की हुई दर्दनाक आकस्मिक मृत्यु पर अदिलपुर का मजरा झरिहक का पुरवा में पुरवा में परिवार के मध्य पहुंचकर शोक व्यक्त किया व भावुक मन से कहा कि मै व मेरे परिवार आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। यह बहुत ही दुखद है सभी पीड़ित परिवार को तीन-तीन हजार रूपये की आर्थिक मदद भी की। श्री पाण्डेय ने भावुक मन से कहा कि ऊपर वाला इस दुख की घड़ी में सहन क्षमता प्रदान करे। इस मौके पर अलताफ, शकील बच्चा, दिलशाद खान, असलम खान, जगविजय सिंह, अनिल मिश्रा, आशीष पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।