वॉलीबॉल व नेट बच्चों को दे समाजसेवी ने पूरी की मुराद
अयोध्या। समाजसेवी राजन पाण्डेय ने ने हांडकपाऊ ठण्ड से गरीबों को बचाने के लिए कम्बल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि यह दुनिया है दुर्दशा के लिए गरीब स्वयं जिम्मेदार है क्योंकि उन्हें अपने और पराये की पहचान नहीं होती। उन्हें समझ विकसित करनी होगी तभी वह भटकाव से निजात पायेंगे। उन्होंने सम्पन्न लोगों से अपील किया कि यथा सम्भव जाड़े के इस मौसम में गरीबों की मदद करें और उन्हें वस्त्र व आर्थिक सहायता करें।
इसी तरह समाजसेवी ने मां आशादेवी गायत्री इण्टर कालेज जमुआ में बच्चों को वालीबाल व नेट उपहार स्वरूप दिया। बच्चों ने उनसे वादा किया था कि पढ़ूंगा लिखूंगा केवल एक घंटे खेलूंगा। मुराद पूरी होने पर बच्चों में हर्ष छा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए वह समय-समय पर सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक करूण यंत्र पाण्डेय, मुख्य अतिथि लखनऊ शिक्षा क्षेत्र के शिक्षक संघ प्रत्याशी बृजेश तिवारी, विमलेश शुक्ला, देवमणि शुक्ला, परशुराम ओझा, अभिषेक मिश्रा, श्याम वर्मा, गायक समीर खान, सुरेश निषाद, अभिषेक निषाद, साधू निषाद, मनीष वर्मा, इन्द्रभान पटेल, रामचन्द्र निषाद, आलोक पाण्डेय, बब्बू पाण्डेय, आदि उपस्थित थे।