रुदौली। मंगलवार को पुलिस ने एक ट्रक से चोरी छिपे जा रहे 16 गोवंशीय पशुओं को ट्रक सहित बरामद किया है। दरअसल दो ट्रकों की आपस मे भिड़ंत के बाद ये पोल खुली।ट्रक का बन्द पर्दा खुलते ही पुलिस के होश उड़ गए।मौके से ट्रक चालक व क्लीनर फरार बताए जा रहे है। जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव के पास अयोध्या की ओर जा रहे दो ट्रक आपस मे भिड़ गए।टक्कर इतनी जोर थी कि आगे चल रहा ट्रक पटरी से नीचे उतर गया।जबकि पीछे वाला ट्रक टक्कर मार कर फरार हो गया।सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह ने ट्रक व ट्रक पर लदे 16 गोवंशीय पशुओं को कब्जे में ले लिया।ट्रक पर लदे 16 गोवंशीय पशुओं में से एक की मौत भी बताई जा रही है।पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि बरामद गोवशो को जैसुखपुर गोशाला में छोड़ दिया गया।पकड़े गए ट्रक व अज्ञात चालक के खिलाफ जांच की जा रही है।कार्यवाही की जाएगी।
16