-भीषण अग्निकांड में करीब 25 परिवारों की गृहस्थी जलकर हुई राख
अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के मलेथुवा और तेंधा ग्राम सभाओं में बीते दिनों लगी आग की चपेट में आकर प्रभावित पीड़ितों की मदद के लिए समाजसेवी राजन पांडेय आगे आए हैं। उन्होंने प्रभावित अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री के साथ जरूरत की वस्तुएं प्रदान करते हुए सहायता प्रदान की।
यहां दोनों जगह हुए अग्निकांड में करीब 25 परिवारों की पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही समाजसेवी राजन ने अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय को मौके पर भेजकर सभी पीड़ित परिवारों को दरी, चद्दर, कंबल और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। आगे भी हर यथासंभव मदद का आश्वासन देकर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया।
आग से झुलसी भैंस और गाय के इलाज के लिए भी मदद पहुंचाई। उन्होंने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित परिवार के तन पर मौजूद कपड़ा के सिवा कुछ नहीं बचता है। इसलिए उनके द्वारा पिछले 20 सालों से होने वाले अग्निकांडों में मदद पहुंचाई जा रही है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य के साथ राना सिंह चौहान, विनोद मिश्रा, बब्बू पांडेय, आलोक तिवारी, गौतम तिवारी आदि उपस्थित रहे।