अयोध्या। समाजसेवी राजन पाण्डेय ने जिला पंचायत अमानीगंज चतुर्थ अंतर्गत आने वाली लगभग दो दर्जन मस्जिदों में स्वयं तथा अपने पुत्र अमित अंकित अर्पित को भेजकर अपने हिंदू मुस्लिम भाइयों के लिए रोजा इफ्तार की व्यवस्था करवाई और उनके साथ बैठकर के स्वयं भी इफ्तारी किया और अपने मुस्लिम भाइयों को भरोसा दिलाया कि किसी भी सूरत में आपसी भाईचारा इन भ्रष्टाचारियों और दलालों के चक्कर में नहीं बिगड़ने दूंगा और उन्होंने आगे कहा कि ईमान की तपिश गुनाहों को जला देता है और यह एक महीना जो होता है अल्लाह का पवित्र महीना होता है इसमें जो भी मुराद मांगी जाती है वह पूरी होती है यह पवित्र महीना कभी भी किसी को दुख ना पहुंचाने हमेशा गरीबों की मदद करने आपसी भाईचारा बनाए रखने का पैगाम देता है
रमजान का महीना भूख और ईमानदारी का अहसास करवाता है जिससे यह भूख की तड़प एहसास करके गरीबों की मदद हो इमानदारी पूर्वक काम हो रमजान का महीना बहुत पवित्र माह माना जाता है इस महीने में एक माह हमारे मुस्लिम भाई रोजा रखते हैं और आज इतनी तेज गर्मी के बावजूद हमारे मुस्लिम भाई रोजे को रखते हैं इस वक्त बिजली की बहुत आवश्यकता है उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि कम से कम रोजे में 18 से 20 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए जिससे हमारे रोजेदार भाइयों को कठिनाई कम हो और रोजे का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा श्री पांडेय के साथ अनिल मिश्रा मोंटी शुक्ला हरीनाथ पांडेय सोनू तिवारी अमरीश पांडे मुन्ना खान रोहित पांडेय मनीष चैबे इत्यादि लोगों ने इफ्तार पार्टी में शिरकत किया।
Tags Ayodhya and Faizabad Milkipur समाजसेवी ने दर्जनों मस्जिदों में कराया रोजा इफ्तार समाजसेवी राजन पाण्डेय
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …