– तीन विद्यालयों को लिया गोद, करायेंगे कायाकल्प
अयोध्या। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्दोगपति हरिओम तिवारी द्वारा बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जर्जर विद्यालयों का कायाकल्प कराने का जो जिम्मा उठाया गया है। उसी क्रम में शुक्रवार को बीएसए संतोष देव पाण्डेय ने तिवारी को ज़िले के सबसे ज़्यादा जर्जर तीन विद्यालयों की लिस्ट सौंप दी है। अब इन तीनो सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण प्रसिद्ध उद्योगपति हरिओम तिवारी अपने निजी ख़र्चे से कराएंगे।
ज्ञातव्य हो कि विगत एक सप्ताह पूर्व समाजसेवी तीन परिषदीय विद्यालयों को गोद लेने की घोषणा की थी। जिसके लिये वे व्यक्तिगत रूप से बीएसए से मिले भी थे। उन्ही के आग्रह पर बीएसए द्वारा उनको उक्त लिस्ट उपलब्ध कराई गई है।
ज्ञातव्य हो कि शिक्षा क्षेत्र सोहावल से कम्पोजिट विद्यालय हरिबंधन पुर व बीकापुर से कम्पोजिट विद्यालय लुफ्तफाबाद और मसौधा से कम्पोजिट विद्यालय गौहनिया सहित तीन ब्लॉक से तीन विद्यालयों को चयनित किया है। श्री तिवारी ने बताया कि तीनो विद्यालयों का कायाकल्प इस तरह से कराया जायेगा कि यह तीनों विद्यालय जिले में आदर्श विद्यालय स्थापित होंगे।