Breaking News

दीपोत्सव में संतों के आवागमन के लिए की जायेगी वाहन की व्यवस्था

-डीएम ने संत महंतो के साथ की तैयारी बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में पंचम दीपोत्सव 2021 की तैयारी बैठक अयोध्या के अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में अयोध्या के गणमान्य पूज्य साधु संतों महात्माओं के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव दिनांक 1 नवम्बर से 6 नवम्बर 2021 तक आयोजित होगा। दीपोत्सव में लगभग 9 लाख दीप जलाये जायेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या के प्रमुख साधु संत सहित गणमान्य लोगो को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा। साधु संतो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने व वापस लाने हेतु जिला प्रशासन अच्छे वाहन की व्यवस्था की गयी है।

जिलाधिकारी ने सभी गणमान्य साधु संत महात्माओं से पूर्व की भांति सहयोग करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम पूरे अयोध्यावासियों का है इसे गरिमापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने का प्रथम दायित्व यहां के साधु संतों-महात्माओं, गणमान्य नागरिकों व यहां पर तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों का है। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक पूज्य साधु-सन्तों महात्माओं से जो सुझाव प्राप्त हुये है उन्हें पूरा कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्यता एवं गरिमामय रूप से सम्पन्न कराने में आप सभी के आर्शिवाद व सहयोग की आवश्यकता है।

उन्होंने उपस्थित साधु संतों से हर प्रकार के सहयोग की अपील के साथ आर्शीवाद मांगा है। दीपोत्सव कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में आप सभी द्वारा जो मार्गदर्शन एवं आशीशवचन तथा सुझाव प्राप्त हुये है वे सभी स्वागत योग्य है। इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम 1 नवम्बर से शुरू हो जायेगा। 2 नवम्बर को रिर्हसल एवं टू एण्ड टैवेल्स का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 3 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम लेजर शो लाइटिंग आयोजित कार्यक्रम सहित अन्य सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम आयोजित कराये जायेगे। आप सभी को आमंत्रण पत्र के साथ मेन्यू का एक फोल्डर संलग्न रहेगा जिसमें विभिन्न तिथियों को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का विवरण समय व स्थल निर्धारित रहेगा। 3 नवम्बर को लेजर शो सहित राम की पैड़ी पर जो कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे उनकी 4 नवम्बर को पुनरावृत्ति करायी जायेगी ताकि अयोध्यावासी हर कार्यक्रम का अच्छे तरीके से आनन्द उठा सकें। शहर में जो निर्माण कार्य चल रहे है उन्हें 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में पूरा कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दे दिये गये है।

मुख्य कार्यक्रम के दिन होलोग्राफी, लेजर शो, प्रोजेक्शन मैपिंग का कार्यक्रम आयोजित होगा तथा इलेक्ट्रानिक आतिशबाजी की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी से पुनः अपील की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में संत महात्माओं को विस्तार से बताया। बैठक में नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास जी ने सुझाव दिया कि कार्यक्रम स्थलों पर साधु संतों, महात्माओं को पहचानने के लिए स्थानीय मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जायें। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार साकेत डिग्री कालेज से शोभायात्रा/झांकी प्रत्येक दशा में प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ कराकर अपरान्ह 2 बजे तक रामकथा पार्क पर लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राम के पैड़ी पर 7 लाख 51 हजार दीप गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने हेतु लगभग 9 लाख दीप प्रज्जवलित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके लिए डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी दी गयी है। 3 नवम्बर मुख्य कार्यक्रम के दिन सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें बैंडबाजे के साथ 11 झांकियां रहेंगी। रामकथा पार्क में भगवान राम, माता सीता तथा अनुज लक्ष्मण के स्वरूप के अगुवानी के साथ उनका विधि विधान से राज्याभिषेक का कार्यक्रम निर्धारित है। आरती स्थल पर बहुत ही सीमित लोगों को प्रवेश रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना विभाग के सहयोग से अयोध्या सहित प्रदेश एवं देश के आम लोगों तक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हेतु 70 प्रमुख स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, एलईडी बैन लगायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि सरयू आरती, राम की पैड़ी सहित अन्य स्थलो पर दियो के लगाने की व्यवस्था, रामायण कालीन दृश्यो को लेजर शो के माध्यम से दिखाया जायेगा। 30 लाइट गेट व पूरे अयोध्या को सजाने, हेलीकाप्टर द्वारा आकाश से पुष्प वर्षा, विदेशी रामलीला व स्थानीय रामलीला दलो द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले रामलीला प्रसंगो का मंचन, राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथि साधुसंतो तथा राम दरबार के लिये मंच व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से बताने के साथ जिलाधिकारी ने बताया कि दियो को जलाने हेतु विशेष पोषाक एक टी-शर्ट व कैप में 12 हजार वालिस्टियर्स को अवध विश्वविद्यालय द्वारा लगाया जा रहा है। दीपोत्सव में मुख्य रूप से पर्यटन, संस्कृति, सूचना, राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, विकास, राजस्व, उद्यान, नगर निगम, विकास प्राधिकरण आदि विभागों के लगभग 27 प्रकार के दायित्व दिये गये है और कहा गया है कि सभी विभाग बेहतर समन्वय के साथ दीपोत्सव की तैयारी करें।

सूचना विभाग द्वारा दीपोत्सव के सम्पूर्ण कार्यक्रम का दूरदर्शन एवं अन्य प्रचार साधनों द्वारा सजीव प्रसारण किया जायेगा। बैठक में अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, मेयर  ऋषिकेश उपाध्याय, नगर आयुक्त  विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, सहित दीपोत्सव से जुड़े अधिकारी सहित महंत सुरेश दास, महंत कमल नयन दास, महंत जन्मेजयशरण, शशिकांत दास, महंत गिरीश दास, योगेश दास, मथुरा दास, महंत राम मिलन दास, श्याम दास, सुरेश दास, स्वामी अवधेश कुमार दास, रामायणी राम दास, महंत ज्ञानी चरन जीत सिंह, योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी, लाल जी मिश्रा, अभय दास, कृष्ण प्रताप तिवारी, स्वामी मयंक दास सहित कई संत महंत के अलावा उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, एआरटीओ आर0पी0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधि्अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  अक्टूबर में शुरू हो जाएगा राममंदिर के शिखर का निर्माण कार्य : नृपेन्द्र मिश्र

About Next Khabar Team

Check Also

एलआईसी का सार्वजनिक स्वरूप सुरक्षित रहना एआईआईईए का ही संघर्ष : संजीव शर्मा

-एनसीजेडआईईएफ का 30वां प्रांतीय सम्मेलन 14 से 16 सितम्बर को क्रिनाशको होटल में होगा अयोध्या। …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.