अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे द्वारा जिले की पांचों विधानसभाओं में गरीबों की मदद करते हुए गोसाईगंज विधानसभा के ग्राम सभा बनकटवा राज पलिया श्याम लाल निषाद के तेरहवीं संस्कार के लिए एक टीना रिफाइंड एक बोरा आलू खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद की गोसाईगंज विधानसभा के ग्राम सभा बरेठा में सहदेव निषाद के तेरहवीं संस्कार में एक टीना रिफाइंड व आर्थिक मदद की मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज ब्लाक में ओरेवा मैं विगत दिनों भाई जगदंबा पासी की हुई आकस्मिक मृत्यु पर परिवार के मध्य पहुंचकर शोक व्यक्त किया व 2000 रूपये की आर्थिक मदद की अमानीगंज ब्लाक के रानीपुर गांव में एक गरीब मुस्लिम बेटी की शादी में एक अलमारी एक बक्सा 2000 रूपये की त्वरित आर्थिक मदद दिया बीकापुर विधानसभा के जलालपुर माफी में संतराम निषाद तेरहवीं संस्कार में 1000 रूपये की आर्थिक मदद की, जलालपुर माफी में मनजीत कोरी के माता जी की तेरहवीं संस्कार में 2000 रूपये व एक टीना रिफाइंड दीया रुदौली विधानसभा के ग्रामसभा भावली मैं मैकू लाल लोधी की तेरहवीं संस्कार के लिए 2000 रूपये की आर्थिक मदद की श्री पांडे जी के साथ जिला पंचायत सदस्य राम अजोर निषाद विमलेश शुक्ला श्यामू वर्मा सुरेश मास्टर विकास निषाद अभिषेक निषाद रामचंद्र बीडीसी संजय पांडे शिव के शुक्ला प्रदीप रावत बृजमोहन यादव अनिल मिश्रा आलोक पांडे आशीष पांडे अंकित पांडे सोनू तिवारी मनीष चौबे बब्बू पांडे मौजूद रहे।
समाजसेवी ने गरीब परिवारों को दी खाद्य सामाग्री व आर्थिक मदद
16
previous post