खंडहर में रह रहे गरीब परिवार को समाजसेवी ने दी आर्थिक मदद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजसेवी राजन पांडे ने भ्रष्टाचारियों को सुनाई खरी खरी

भदरसा बाजार में खंडहर के अंदर अपना जीवन यापन कर रहा है गरीब परिवार

अयोध्या lविधानसभा बीकापुर की भदरसा बाजार में जोकि टाउन एरिया है का मोहल्ला बाबू शाह का पुरवा मैं मोहम्मद कलीम अली शाह जो इतना गरीब है कि विगत 20 सालों से खंडहर में रहता था अब वह खंडहर भी जो कि कच्चा था गिर गया विगत दो-तीन सालों से पन्नी लगा कर के अपने तीन चार बच्चों के साथ रहता और अपना जीवन यापन कर रहा है उसकी दशा देख कर के अगर पत्थर दिल होगा तो उसका भी दिल पसीज जाएगा समीर खान ने  समाजसेवी राजन पांडे को जानकारी दी कि भैया हमारे भदरसा में एक परिवार ऐसा भी है जो डेरे वाले रहते हैं उनसे भी बदतर जिंदगी जी रहा है जो हमारे यहां का 50 सालों से अस्थाई निवासी है वोटर है उसके बावजूद भी उसके पास कोई सुख सुविधा नहीं है रहने के लिए घर तक नहीं है इस कड़ाके की ठंड में अभी हाल में जब बरसात हुई तो वह जब मौके पर तो वहां की स्थिति देख कर मुझे लगा कि वाकई में लोगों की आत्माएं मर गई है आंखें फूट गई है किसी का दुख दर्द नहीं दिखता है आखिर यह हो क्या रहै इसको लेकर के मुझे काफी परेशानी रहती है ऊपर वाले से भरोसा उठ जा रहा है कि इन अत्याचारी भ्रष्टाचारियों को इन गरीबों का दुख दर्द क्यों नहीं दिखता है यह गरीब जब मौके पर मैं गया हूं देखा हूं जमीन में पैरा डालकर के सोते हैं जब पानी बरस रहा था तो किनारे किनारे मेरी लगा कर के लाली बनाकर के बगल तालाब है तालाब में पानी निकाला गया है बच्चे किस तरह से पानी की बरसात में रात गुजारे होंगे इसका अंदाजा मैं खुद लगा सकता हूं कि क्योंकि मैं इस परिस्थिति से गुजरा हूं मैं जमीन पर सोया हूं वालों डाल करके सोया हूं और पानी की बरसात में यह डर रहता था कि कब कोई दीवार गिर न जाए इसका अहसास मुझे भली प्रकार से है मैंने इस गरीब परिवार के लिए दो चारपाई लोहे की दो रजाई दो गद्दा दो चादर दो कंबल दाल चावल आटा सब्जी और ₹2000 नगद परिवार को दिया और परिवार को भरोसा दिलाया कि कि मैं इस मामले में जिले के  जिला अधिकारी को अवगत करवा लूंगा जिला विकास अधिकारी को इसकी शिकायत करूंगा और सच्चाई को बताऊंगा कि गांव में ऐसे लोग हैं जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है खाने के लिए भोजन नहीं है पहनने के लिए कपड़ा नहीं है और इन भ्रष्टाचारियों को देने के लिए इनके लिए पैसा नहीं है इसलिए इनको कोई सुविधा नहीं मिलती है अभी आज हमारे जिला पूर्ति अधिकारी महोदय ने पेपर के माध्यम से बताया है कि अब कार्ड तब बनेगा जब 6 7 चीजें इन गरीबों को देनी होगी हमारी सरकार जितना ज्यादा नियम लागू कर रही है उतना ही भ्रष्टाचार बढ़ रहा है सरकार से मेरी गुजारिश है केवल एक ही चीज लागू होना चाहिए कि जिस गांव में यदि कोई गरीब छोटा रह गया उसका राशन कार्ड ना बना उसको सारी सुख सुविधा ना मिली तो वहां के प्रधान और पंचायत अधिकारी को जेल भेज दिया जाएगा सारी समस्या का हल अपने आप हो जाएगा जब तक यह नहीं लागू होगा हमारे गरीब को कोई सुख सुविधा मिलने वाली नहीं है क्योंकि इन गरीबों के पास इन भ्रष्टाचारियों को देने के लिए कुछ नहीं है lजब तक सरकार इस पर सख्ती नहीं करेगी गरीबों को कोई सुख से मिलने वाली नहीं है l20 सालों से वहां के चेयरमैन वहां का जो विकास अधिकारी होगा उस पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए और यह पूछा जाना चाहिए कि किन परिस्थितियों में इसको लाभ नहीं मिला है जिन लोगों के दो दो तीन तीन मकान है उनको आवास मिल रहे हैं क्योंकि उनके पास देने के लिए पैसे हैं इसका बड़ा दर्द है मुझे और यदि सरकार ने इस परिवार को 2 महीने के अंदर आवास नहीं दिया तो मैं अपने स्तर से इस परिवार के लिए कुछ ना कुछ जरूर करूंगा और आप सभी भाइयों को भी जागरूक होना होगा ऐसी बातों पर आवाज उठाना होगा खास करके हमारे नौजवान भाइयों को आगे आना होगा तभी गरीबों का कल्याण होगा और भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगेगी जो अपने आप को तानाशाह समझते हैं चुनाव जीतने के बाद सारी जिम्मेदारियां भूल जाते हैं जबकि इन्हीं गरीबों के ऑटो के बल पर प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक चुना जाता है लेकिन जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं इस परिवार की स्थिति कोई भी जनप्रतिनिधि जा कर के देख सकता है अगर उसके अंदर आत्मा है तो उसकी आत्मा हिल जाएगी इन लोगों को ऊपर वाले का भी डर नहीं है कि जब उसकी लाठी चलती है तो अच्छे-अच्छे ठीक हो जाते हैं साथ में भाई विमलेश शुक्ला देवमणि शुक्ला वकील साहब परशुराम ओझा श्यामू वर्मा सुरेश मास्टर टेलर विकास निषाद अभिषेक निषाद पिंकू विश्वकर्मा संतोष मौर्य समीन खान मोहम्मद असलम शकील खान अनिल मिश्रा आलोक पांडे सोनू तिवारी बब्बू पांडे आदि भाई मौजूद थे

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya