अयोध्या। सक्रिय समाजसेवी शास्त्री अखिलेश चन्द्र तिवारी व श्रीमती सुषमा तिवारी ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष/पूर्व सांसद डा0 निर्मल खत्री के आवास पहुंचकर उनके समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर श्री खत्री ने शास्त्री अखिलेश चन्द्र तिवारी व श्रीमती सुषमा तिवारी का स्वागत करते हुए कहा कि पूरी पार्टी आपके हर सुख दुख में सदैव आपके साथ खड़ी रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया श्री शास्त्री व सुषमा ने श्री खत्री को पिता तुल्य बताते हुए सदैव कांग्रेस की रीति-नीति पर चलते हुए पार्टी’ को मजबूत बनाने हेतु पूरी सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया एवं 2019 लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से विकास पुरूष डा0 निर्मल खत्री जी को पुनः सांसद बनाकर फैजाबाद के रूके हुए विकास को पुनः पटरी पर लाने हेतु अपनी पूरी ताकत व निष्ठा से कार्य करने का वादा किया।इस अवसर पर अ0भा0 कांग्रेस सदस्य/प्रदेश सचिव राजेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,महानगर प्रभारी सुनील पाठक,अ0भा कांग्रेस सदस्य उग्रसेन मिश्रा,अमरीश गौतम,सुखेदव तिवारी,धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …