कहा कैम्प लगाकर पात्रों को दिलायेंगे योजनाओं का लाभ
फैजाबाद। प्रदेश के समाजकल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने विभागीय अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर कैम्प लगाकर योजनाओं का लाभ पात्रों को देने का निर्देेश दिया है। विभागीय अधिकारियों को भाजपा जिलाध्यक्ष से सम्पर्क करके कैम्पों में लाभार्थियों की आमद सुनिश्चित करने के लिए संगठन मद्द लेने के लिए समाज कल्याण मंत्री ने कहा है। योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को लेकर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में समाज कल्याण मंत्री ने यह निर्देश दिये है।
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि बिना भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। संगठन व विभागीय अधिकारी एक साथ मिलकर लाभार्थियों से प्रपत्र लेकर उन्हें सरकारी सहायता दिलाने में मद्द करें। वृद्धा पेशन में अभी तक परिवार रजिस्टर की नकल व शैक्षिक प्रमाण पत्र लगता था। परन्तु अब आधार पर लिखी आयु को ही प्रमाणिक माना जायेगा। उन्होने सामूहिक विवाह व व्यक्तिगत विवाह में दी जाने वाली सहायता में तेजी लाने का निर्देश दिया। समाज कल्याण मंत्री समीक्षा बैठक के उपरान्त मणिपर्वत स्थित वृद्धाआश्रम पहुंचे। यहां उन्होने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। यहां फल व मिष्ठान वितरण के साथ उन्होने भोजन की चेकिंग भी की। आश्रम के लोगो से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महंत मनमोहन दास, परमानंद मिश्रा, आशीष सिंह, विद्याकांत द्विवेदी आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।